CBSE Topper 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं में कुल 88.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद चंडीगढ़ की रहने वाली एक छात्रा ‘काफी’ का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. कैफी की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में चंडीगढ़ की रहने वाली काफी ने 95.6 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की कैफी एक एसिड अटैक पीड़िता हैं. आइए उनकी सफलता के पीछे के संघर्ष को करीब से जानते हैं.
CBSE Topper 2025: एसिड अटैक पीड़िता ने रचा इतिहास
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में ब्लाइंड स्कूल की छात्रा 17 वर्षीय कैफी ने 95.6 प्रतिशत के प्रभावशाली स्कोर के साथ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप किया है. कैफी के पिता बताते हैं कि कैफी के साथ बचपन में ही एक हादसा हुआ था.
बचपन में एसिड अटैक झेला
कैफी जब तीन साल की थीं तब उनपर एसिड से हमला हुआ था. हरियाणा के हिसार जिले के बुढाना गांव में रहने वाले तीन पड़ोसियों ने ईर्ष्या के कारण कैफी पर तब तेजाब से हमला किया था. उस हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी.
दुखद बात यह है कि अपराध की गंभीरता के बावजूद, एसिड अटैक के अपराधियों को अभी तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया है. एसिड अटैक सर्वाइवर कैफी दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान ऑनर्स की डिग्री हासिल करना चाहती है. इसके बाद वो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनने का सपना देखती है.
ये भी पढ़ें: CBSE Topper From Jharkhand: रांची की अतुल्या श्रेष्ठ को 99.2%, तनिषा कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर