24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CISF Head Constable Salary: सीआईएसएफ Head Constable की सैलरी से लेकर सुविधाएं तक, जान लेंगे तो जरूर भरेंगे फॉर्म

CISF Head Constable Salary: CISF में Head Constable की नौकरी पाने पर आपको हर महीने 25,500 से 81,100 रुपये तक सैलरी मिलती है. इसके साथ DA, HRA और मेडिकल जैसी सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. जो भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. सैलरी और सुविधाएं जानकर आप जरूर आवेदन करना चाहेंगे.

CISF Head Constable Salary in Hindi: भारत में देश सेवा का जुनून अलग ही देखने को मिलता है. इसके लिए भारतीय सेना के अलावा अन्य कई पोस्ट पर सरकारी नौकरी का मौका होता है. इसमें CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी भी शामिल है. अभी सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) की पोस्ट पर नौकरी निकाली गई हैं. इस पोस्ट पर मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं भी काफी आकर्षक हैं. अगर आपने भी इस जाॅब के लिए अप्लाई किया है या फिर करने वाले हैं तो यहां सीआईएसएफ Head Constable के लिए योग्यता, सैलरी और सुविधाएं (CISF Head Constable Salary) बताई गई हैं.

सीआईएसएफ Head Constable की सैलरी (CISF Head Constable Salary)

CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने खेल कोटे के तहत 403 हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. महिला और पुरुष, दोनों खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. सैलरी की बात करें तो 25,500 से 81,100 रुपये तक की मासिक सैलरी मिलेगी. साथ ही इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और कई अन्य सरकारी लाभ भी मिलते हैं. यह नौकरी सुरक्षा, स्थिरता और सम्मान से जुड़ी हुई है, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो देश की सेवा करना चाहते हैं. कैंडिडेट्स सैलरी और सुविधाओं की जानकारी cisfrectt.cisf.gov.in पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IIM Ranchi Placement 2025: आईआईएम रांची में टूटा प्लेसमेंट रिकाॅर्ड, हाईएस्ट पैकेज 50 लाख

CISF Head Constable 2025 के लिए योग्यता

CISF Head Constable 2025 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार ने किसी खेल, खेलकूद या एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो. आयु सीमा की बात करें तो, 1 अगस्त 2025 को उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Best Computer Science Courses 2025: 12वीं के बाद छात्रों के लिए बेस्ट कंप्यूटर साइंस कोर्स, करोड़ों में होता है सैलरी पैकेज

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel