CISF Head Constable Salary in Hindi: भारत में देश सेवा का जुनून अलग ही देखने को मिलता है. इसके लिए भारतीय सेना के अलावा अन्य कई पोस्ट पर सरकारी नौकरी का मौका होता है. इसमें CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी भी शामिल है. अभी सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) की पोस्ट पर नौकरी निकाली गई हैं. इस पोस्ट पर मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं भी काफी आकर्षक हैं. अगर आपने भी इस जाॅब के लिए अप्लाई किया है या फिर करने वाले हैं तो यहां सीआईएसएफ Head Constable के लिए योग्यता, सैलरी और सुविधाएं (CISF Head Constable Salary) बताई गई हैं.
सीआईएसएफ Head Constable की सैलरी (CISF Head Constable Salary)
CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने खेल कोटे के तहत 403 हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. महिला और पुरुष, दोनों खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. सैलरी की बात करें तो 25,500 से 81,100 रुपये तक की मासिक सैलरी मिलेगी. साथ ही इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और कई अन्य सरकारी लाभ भी मिलते हैं. यह नौकरी सुरक्षा, स्थिरता और सम्मान से जुड़ी हुई है, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो देश की सेवा करना चाहते हैं. कैंडिडेट्स सैलरी और सुविधाओं की जानकारी cisfrectt.cisf.gov.in पर भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IIM Ranchi Placement 2025: आईआईएम रांची में टूटा प्लेसमेंट रिकाॅर्ड, हाईएस्ट पैकेज 50 लाख
CISF Head Constable 2025 के लिए योग्यता
CISF Head Constable 2025 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार ने किसी खेल, खेलकूद या एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो. आयु सीमा की बात करें तो, 1 अगस्त 2025 को उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.