CSBS recruitment 2025 : बिहार सरकार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीएस ने बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 4361 पदों पर भर्त के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को सीध भर्ती के तहत भरा जायेगा. बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवार इन पदों के लिए गैर आरक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 4361
ड्राइवर कास्टेबल
गैर आरक्षित 1772
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 436
अनुसूचित जाति 632
अनुसूचित जनजाति 24
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 757
पिछड़ा वर्ग 492
पिछड़े वर्ग की महिलाए 248
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं पास करनेवाल उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी को हल्का मोटर वाहन / भारी मोटर वाहन चलाने का लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : Internship programs : करना चाहते हैं इंटर्नशिप, आपको मौके मिल सकते हैं यहां
आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यथों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आयु की गणना मैट्रिक परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवा अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट क जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.
वेतन
चालक सिपाही के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा का सिलेबस एवं पैटर्न जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवेदन प्रक्रिया
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2025.
विवरण के लिए देखें : https://csbc.bihar.gov.in/Advt/Advt-02-2025-Driver-Constables.pdf