24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, Seat बचाने के लिए करें ये काम

CUET DU First Cut Off 2025: CUET UG 2025 के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली कटऑफ और सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. छात्रों को 21 जुलाई तक सीट एक्सेप्ट करनी होगी, वरना सीट रद्द हो सकती है. 23 जुलाई तक फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. अगले राउंड में बेहतर मौके भी मिल सकते हैं.

CUET DU First Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज यानी 19 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे CUET UG 2025 की पहली कटऑफ लिस्ट और CSAS (UG) 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने इस प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था तो वह वह अब DU की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपनी जानकारी देख सकते हैं. यहां आप अपने एडमिशन संबंधित आगे की डिटेल देखें.

सीट अलॉटमेंट प्रोसेस की जरूरी तारीखें

चरणतारीख
सीट एक्सेप्ट करने की आखिरी तारीख19 से 21 जुलाई (शाम 4:59 बजे तक)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन अप्रूवल22 जुलाई
फीस जमा करने की आखिरी तारीख23 जुलाई (शाम 4:59 बजे तक)

ध्यान दें- अगर छात्र समय पर ये स्टेप्स पूरे नहीं करता है तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी और वह आगे की प्रक्रिया से बाहर हो सकता है.

यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: IIT और NIT की Cutoff कितनी रहेगी? जान जाएंगे तो टाॅप Branch में मिल जाएगा Admission

CUET DU First Cut Off 2025: सीट फ्रीज करें या आगे का इंतजार करें?

  • फ्रीज (Freeze): अगर छात्र को मिली हुई सीट पसंद है, तो वह उसे पक्का कर सकता है और फीस जमा करके एडमिशन पूरा कर सकता है.
  • फ्लोट (Float): अगर छात्र को उम्मीद है कि आगे की लिस्ट में उसे बेहतर कॉलेज या कोर्स मिलेगा, तो वह सीट को “फ्लोट” कर सकता है और अगले राउंड में भाग ले सकता है.

CUET DU First Cut Off 2025: खाली सीटें और राउंड 2

जानकारीतारीख
खाली सीटों की लिस्ट जारी24 जुलाई
प्रिफरेंस बदलने का मौका24–25 जुलाई
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी28 जुलाई
सीट एक्सेप्ट और डॉक्यूमेंट अपलोड28–30 जुलाई
फीस जमा करने की आखिरी तारीख1 अगस्त

CUET DU First Cut Off 2025: आरक्षण

DU ने कई आरक्षित वर्गों के लिए भी सीटें दी हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • PwBD (विकलांग छात्र)
  • CW (सेना से जुड़े छात्र)
  • ECA (संस्कृति और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज)
  • स्पोर्ट्स कोटा
  • इसके अलावा, SC, ST, OBC-NCL और EWS के लिए भी संवैधानिक आरक्षण लागू है.

यह भी पढ़ें- MBBS Admission 2025: सरकारी Medical Colleges में NEET के बाद एडमिशन की दौड़ शुरू, सबसे पहले ऐसे पाएं सीट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel