CUJ Placement: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के कोरियन भाषा विभाग के सात विद्यार्थियों ने सैमसंग एसडीएस की पेड-इंटर्नशिप सह पूर्णकालिक नौकरी योजना में जगह बनाकर संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है.
कुलपति ने दी बधाई, कोरिया यात्रा को बताया कारगर
कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने हाल ही में संपूर्ण हुई अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा का उल्लेख करते हुए इसे इस सफलता का आधार बताया. उन्होंने कहा कि कोरियन कंपनियों और विश्वविद्यालयों से हुए समझौते अब परिणाम देने लगे हैं.
चयनित छात्रों को मिलेगा इंटर्नशिप के बाद स्थायी रोजगार
विभाग के प्लेसमेंट अधिकारी श्री मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम दो चरणों में चल रहा है. पहले चरण में सात छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है. इन्हें दो महीने की पेड-इंटर्नशिप के बाद पूर्णकालिक नौकरी दी जाएगी. चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:
- कोमल कुमारी
- पूर्णिमा कुमारी
- सृष्टि विश्वकर्मा
- स्वाति कुमारी
- अमृता कैथरिना तिर्की
- शिवांगी कुमारी
- श्रुति कुमारी
विभागाध्यक्ष और शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
विभागाध्यक्ष प्रो. रबिंद्रनाथ सरमा ने इस उपलब्धि पर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह विभाग की मेहनत और गुणवत्ता का परिणाम है. प्राध्यापक श्री शशि मिश्रा ने सैमसंग एसडीएस की जानकारी देते हुए बताया कि यह कंपनी आईटी सेवाओं में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है.
एक प्रेरणादायक उपलब्धि
यह चयन सीयूजे और झारखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी.
Also Read: BPSC: 71वीं बीपीएससी परीक्षा का बिगुल बजा, 2 जून से आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति
Also Read: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय