24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi University: डीयू में आज से नए सत्र की शुरुआत, ओरिएंटेशन से हुआ स्वागत, रैगिंग पर प्रशासन सख्त

Delhi University: डीयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत आज से हो गई है. कॉलेजों में नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. रैगिंग रोकने के लिए कंट्रोल रूम, पुलिस गश्त और सख्त प्रशासनिक व्यवस्था की गई है. छात्रों में उत्साह का माहौल है.

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत आज से हो गई है. डीयू के विभिन्न कॉलेजों में नए छात्रों के स्वागत के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. हंसराज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज समेत कई संस्थानों में गुरुवार को ही छात्रों का स्वागत किया गया, वहीं कुछ कॉलेजों में शुक्रवार और सोमवार को भी ये कार्यक्रम होंगे.

ओरिएंटेशन डे से मिली नई शुरुआत की ऊर्जा

हंसराज कॉलेज में गुरुवार को पारंपरिक हवन के साथ नए सत्र की विधिवत शुरुआत हुई. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को न केवल संस्थान की जानकारी दी, बल्कि अनुशासन, अवसरों और सीखने के महत्व पर भी जोर दिया. इसी तरह वसुंधरा एनक्लेव स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

कॉलेज प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “कॉलेज का स्नातक जीवन न केवल शिक्षा का, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी अहम चरण होता है.”

रैगिंग रोकने को प्रशासन सख्त, कंट्रोल रूम और पुलिस की तैनाती

डीयू प्रशासन ने नए सत्र के साथ ही रैगिंग की किसी भी संभावना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. 1 से 8 अगस्त तक संयुक्त कंट्रोल रूम उत्तरी और दक्षिणी परिसर में काम करेंगे. इसके साथ ही 12 से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा.

दिल्ली पुलिस की वैन ‘वामिका’ पूरे दिन कैंपस में गश्त करेगी और बाहर के लोगों की एंट्री पर पूरी तरह रोक होगी. रैगिंग में दोषी पाए जाने पर छात्र का निलंबन या डिग्री रद्द की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Cyber Psychology: AI और इंटरनेट के दौर में उभरता करियर, साइबर साइकोलॉजी में बनाएं भविष्य

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel