Teacher Salary Hike: दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स (PTVTs) के लिए राहत भरी खबर आई है. उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बड़ा फैसला लेते हुए 410 शिक्षकों के कार्यकाल को मार्च 2026 तक बढ़ाने और वेतन में इजाफा करने को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इस योजना के लिए करीब 36 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है.
स्किल एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा
यह फैसला दिल्ली में स्किल-बेस्ड एजुकेशन को निरंतर बनाए रखने और छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा का लाभ बिना किसी रुकावट दिलाने के लिए लिया गया है. शिक्षा विभाग ने 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें 402 योग्य और 8 गैर-योग्य शिक्षक शामिल थे. उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
अन्य टीचर्स को भी मिला लाभ
इसके अतिरिक्त, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म स्ट्रीम में कार्यरत दो शिक्षकों का कार्यकाल 1 मार्च 2025 से 28 फरवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही, चार सहायता प्राप्त वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत 9 अन्य वोकेशनल शिक्षकों को भी अगले शैक्षणिक सत्र तक बनाए रखने का निर्णय लिया गया है.
कब से हो रही है पार्टटाइम नियुक्ति?
दिल्ली में पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स की शुरुआत 1970 के दशक के अंत और 2000 के शुरुआती वर्षों में हुई थी. इन शिक्षकों को CBSE के NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए नियुक्त किया जाता है.
कुल कितने शिक्षक कर रहे सेवा?
वर्तमान में 505 वोकेशनल टीचर्स दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत हैं, जिनमें से 410 कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित हैं, जिन्हें contingent-paid कहा जाता है. शेष 95 शिक्षक अस्थायी पदों पर कार्यरत हैं, जिनका कार्यकाल हर वर्ष नवीनीकृत किया जाता है.
Also Read: कहां हुई कितनी बारिश? जानिए मानसून में IMD कैसे मापता है बारिश की हर बूंद