23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DIG Jaya Roy: भारत के दुश्मन तहव्वुर राणा को अमेरिका से दबोच लाई जामताड़ा की शेरनी, कौन हैं DIG जया रॉय

DIG Jaya Roy: 26/11 आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण मिशन में NIA की DIG जया रॉय की अहम भूमिका रही. मेडिकल की पढ़ाई के बाद बनी आईपीएस, जया रॉय महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं और देश की सुरक्षा में सक्रिय योगदान दे रही हैं. उन्होंने अमेरिका जाकर तहव्वुर राणा को पकड़ कर भारत लाया और अब उससे सबसे पहली पूछताछ भी वही करेंगी.

DIG Jaya Roy: देश की न्याय व्यवस्था और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. मुंबई हमलों (26/11) के पीछे के मास्टरमाइंड साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर राणा को आखिरकार अमेरिका से भारत लाया गया है. इसे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा कूटनीतिक और रणनीतिक सफलता माना जा रहा है. भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा हुआ था, जिसमें अब सफलता मिल गई है. अदालत ने उसे 18 दिन की रिमांड पर भेजा है, जहां इस दौरान उससे गहन पूछताछ की जाएगी.

इस पूरे ऑपरेशन में एनआईए (NIA) की एक खास टीम की बड़ी भूमिका रही, जिसे अमेरिका भेजा गया था. इस मल्टी-एजेंसी टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी आशीष बत्रा ने किया, जो वर्तमान में एनआईए में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर कार्यरत हैं. उनके साथ इस मिशन में आईपीएस जया रॉय और आईपीएस प्रभात कुमार भी शामिल थे. तीनों अधिकारी एनआईए से जुड़े हुए हैं और उनकी सक्रिय भूमिका ने राणा के प्रत्यर्पण को संभव बनाया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन हैं वह होनहार जांबाज महिला अफसर जया राॅय जो इस मिशन का हिस्सा है.

कौन हैं DIG जया राॅय ?

देश की सुरक्षा व्यवस्था में महिलाएं आज हर मोर्चे पर अपनी क्षमता का प्रमाण दे रही हैं. मनवा रही हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक नाम हैं आईपीएस अधिकारी जया रॉय, जिन्होंने न केवल अपने जज्बे और जूनून से सिविल सेवा में सफलता पाई, बल्कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी में एक मुख्य नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभा रही हैं. तहव्वुर राणा जैसे खतरनाक आतंकी को भारत लाने के अहम मिशन में उनकी भूमिका ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि महिलाएं अब सिर्फ घर नहीं, बल्कि देश की सीमाएं और सुरक्षा भी मजबूती से संभाल रही हैं.

जया रॉय का जन्म 22 अप्रैल 1979 को हुआ था, वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी और उसमें सफलता प्राप्त कर आईपीएस अधिकारी बनीं. साल 2011 में उन्हें झारखंड कैडर अलॉट किया गया और 19 दिसंबर 2011 को उनकी नियुक्ति झारखंड पुलिस में हुई.

2019 से NIA में शामिल

जया राॅय 27 मार्च 2019 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें पहले चार वर्षों के लिए SP रैंक पर एनआईए में तैनात किया गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया.

Also Read: कसाब पर बरसाई गोली अब तहव्वुर राणा के लिए बनेंगे काल, कौन हैं NIA चीफ सदानंद दाते?

जामताड़ा साइबर केस से हुई मशहूर

जया रॉय को झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली टीम की कमान संभालने के लिए भी जाना जाता है. आज वे महिला सशक्तिकरण की ऐसी मिसाल बन चुकी हैं, जो देश की अगली पीढ़ी की महिलाओं को साहस, नेतृत्व और समर्पण का पाठ पढ़ा रही हैं. जया राॅय सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.

Also Read: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा पर पीएम मोदी की पुरानी पोस्ट वायरल, देखें क्या लिखा था?

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel