Dimple Yadav Education: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का गहरा रिश्ता उत्तराखंड की मिट्टी से भी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि डिंपल एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक गांव से आती हैं. उनका जन्म 1978 में पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था. उनके पिता सेवानिवृत्त कर्नल आर.एस. रावत भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि उनकी मां का नाम चंपा रावत है. उनका पारिवारिक संबंध काशीपुर से भी बताया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे डिंपल यादव की पढ़ाई, उनके स्कूल-काॅलेज और डिग्रीयों के बारे में.
डिंपल यादव की शिक्षा कहां हुई?
डिंपल यादव की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में हुई. उन्होंने आर्मी स्कूल, लखनऊ से 1993 में हाई स्कूल और 1995 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 1998 में बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की.
उनका शैक्षणिक सफर भले ही सादा रहा हो, लेकिन डिंपल ने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहीं.
राजनीति में कैसे आईं डिंपल यादव?
डिंपल यादव की राजनीति में एंट्री 2009 के फिरोजाबाद उपचुनाव से हुई. उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस के राज बब्बर से हार गईं. हार के बावजूद उन्होंने राजनीति से दूरी नहीं बनाई.
2012 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया, जिसके उपचुनाव में डिंपल यादव को टिकट मिला और उन्होंने निर्विरोध जीत हासिल की. यह जीत डिंपल के राजनीतिक करियर का अहम मोड़ साबित हुई.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!