27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसा है ‘व्हाइट हाउस’ तक का सफर

Donald Trump Education in Hindi: डोनाल्ड ट्रम्प ने शुरुआती पढ़ाई न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी से की और फिर फोर्डहैम यूनिवर्सिटी में दो साल पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डिग्री ली. पढ़ाई के बाद उन्होंने बिजनेस में नाम कमाया और फिर राजनीति में आकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने.

Donald Trump Education in Hindi: डोनाल्ड जे. ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. डोनाल्ड ट्रंप एक सफल नेता ही नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन और मीडिया की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वह वह अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इससिए उनकी शिक्षा पृष्ठभूमि को समझने से छात्रों को यह सीखने में मदद मिलती है कि शिक्षा किस तरह से करियर को आकार देने में भूमिका निभा सकती है. आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? (Donald Trump Education) और उनके बारे में.

डोनाल्ड ट्रंप की शिक्षा (Donald Trump Education)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)का जन्म 14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क शहर में हुआ था. डोनाल्ड ट्रम्प की शुरुआती पढ़ाई केव फॉरेस्ट स्कूल और न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी (NYMA) से हुई. 1964 में स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ब्रोंक्स स्थित फोर्डहैम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. वहां उन्होंने दो साल तक बिजनेस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. इसी दौरान उन्हें अपने पिता फ्रेड ट्रम्प से रियल एस्टेट में रुचि दिखाई दी. बाद में उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में ए़डमिशन लिया और 1968 में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया.

यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly Salary: ICC में बड़ी जिम्मेदारी वाले ‘दादा’ को मिलती है इतनी सैलरी…पढ़ाई भी रही शानदार

डोनाल्ड ट्रंप का करियर (Donald Trump Education in Hindi)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की रियल एस्टेट कंपनी से की. बाद में इसे “द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन” के नाम से आगे बढ़ाया. उन्होंने कई होटलों, गोल्फ कोर्स और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश कर अपना नाम कमाया. 2004 में वे रियलिटी शो “The Apprentice” से टीवी पर मशहूर हुए. 2015 में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी घोषित की और 2016 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए. उनका कार्यकाल 2017 से 2021 तक रहा. वर्तमान में वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं.

यह भी पढ़ें- Khan Sir Education: पटना के ‘सुपरहिट गुरुजी’ कितना पढ़े-लिखे हैं? देखें खान सर की एजुकेशन जर्नी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel