S. Jaishankar Qualification in Hindi: डॉ. एस. जयशंकर 30 मई 2019 से भारत के विदेश मंत्री हैं. वह गुजरात राज्य से भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) के सदस्य हैं. उन्होंने कई देशों में दूतावासों के साथ अन्य कई राजनयिक पदों पर काम किया है. वर्तमान में भी वह देश के लिए विदेश के दौरों पर रहते हैं. अपनी समझ और सूझबूझ से विदेश मंत्रालय संभालने वाले डॉ. एस जयशंकर की शिक्षा की जर्नी शानदार रही है. इसलिए इस लेख में डाॅ. एस जयंशंकर की शिक्षा (S. Jaishankar Qualification) और उनके बारे में विस्तार से जानें.
डॉ. एस. जयशंकर की शिक्षा (S Jaishankar Education Qualification)
डॉ. एस. जयशंकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने पाॅलिटिकल साइंस में पोस्टग्रेजुएशन और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशंस में एम.फिल. और पीएचडी की है. उन्हें 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्होंने व्यापक रूप से प्रशंसित बेस्टसेलर पुस्तकें लिखी हैं: द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज फाॅर एन अनसर्टेन वर्ल्ड, जो 2020 में प्रकाशित हुई थी और व्हाई भारत मैटर्स, जो 2024 में प्रकाशित हुई थी.
यह भी पढ़ें- Jay Shah Salary: BCCI से ICC चेयरमैन तक…हैरान कर देगी जय शाह की सैलरी, जानें डिग्रियां
डॉ. एस. जयशंकर का करियर (S Jaishankar Education Qualification)
वे 2015-18 तक विदेश सचिव, संयुक्त राज्य अमेरिका (2013-15), चीन (2009-2013) और चेक गणराज्य (2000-2004) में राजदूत रहे. वे सिंगापुर (2007-2009) में उच्चायुक्त थे. उन्होंने मॉस्को, कोलंबो, बुडापेस्ट और टोक्यो में दूतावासों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति सचिवालय में अन्य राजनयिक पदों पर भी काम किया है. वे मई 2018 से टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड में वैश्विक कॉर्पोरेट मामलों के अध्यक्ष भी थे.
कई भाषाओं के जानकार हैं भारत के विदेश मंत्री (S Jaishankar in Hindi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. एस. जयशंकर कई भाषाएं बोल सकते हैं जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, रूसी, जापानी, और थोड़ा बहुत हंगेरियन भी जानते हैं. जब वे अमेरिका में भारत के राजदूत बने, तब उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने आधिकारिक परिचय पत्र दिए थे. यह प्रक्रिया अमेरिका में किसी राजदूत के काम की औपचारिक शुरुआत मानी जाती है.
यह भी पढ़ें- Flipkart Founders Salary: टिंग से लेकर टॉन्ग तक…Flipkart के मालिक जानें सैलरी, रखते हैं ये डिग्री