24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Placement 2025: डीयू के प्लेसमेंट में टूटेगा रिकॉर्ड, पुराने छात्र भी ले सकते हैं हिस्सा

DU Placement 2025: डीयू में प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत हो चुकी है. ये प्लेसमेंट सेल 12 जुलाई तक चलेगी. ऐसे छात्र जो डीयू में पढ़े हैं, उनके लिए ये बेहतरीन मौका है. इस ड्राइव में नए पुराने सभी छात्र शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए छात्रों को कुछ शर्तें पूरी करनी होगी.

DU Placement 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अपने छात्रों के लिए मेगा ऑनलाइन प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव की शुरुआत कर दी है. ये प्लेसमेंट ड्राइव 12 जुलाई तक चलेगी. खास बात ये है कि इसमें नए-पुराने सभी तरह के दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (सीपीसी), डीन छात्र कल्याण द्वारा संचालित यह भर्ती अभियान ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. 

DU Placement 2025: नोट कर लें योग्यता 

दिल्ली विश्वविद्यालय के पंजीकृत छात्र 

डीयू के पूर्व छात्र 

गैर-कॉलेजिएट छात्राएं (एनसीडब्ल्यूईबी) भी आवेदन कर सकती हैं

DU Placement Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले डीयूई की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं 

होमपेज पर डीयू प्लेसमेंट 2025 ड्राइव लिंक पर क्लिक करें 

अब कैंडिडेट्स फॉर्म भरें 

सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 

नोट: किसी प्रकार की समस्या हो तो छात्र [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं

DU Placement Cell: डीयू हर साल आयोजित करता है प्लेसमेंट ड्राइव

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय हर साल प्लेसमेंट सेल आयोजित करता है. इसमें बड़े स्तर पर छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं. इस प्लेसमेंट सेल के जरिए विभिन्न बड़ी कंपनियों के इंटरव्यू में छात्रों को बैठने का मौका मिलता है. दिल्ली के प्लेसमेंट सेल के जरिए छात्रों को न सिर्फ फूल टाइम जॉब ऑफर किए जाते हैं बल्कि इंटर्नशिप का भी मौका मिलता है. डीयू के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के अलावा सभी कॉलेजों का अपना प्लेसमेंट सेल भी होता है. 

यह भी पढ़ें- यूपी के इस कॉलेज में BTech के लिए डायरेक्ट एडमिशन शुरू, झटपट करें अप्लाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel