24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ESIC Nursing Officer Final Result 2025: UPSC ने जारी किया ESIC नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट, कई पद रह गए खाली

ESIC Nursing Officer Final Result 2025: UPSC ने ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 1893 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जबकि 37 पद खाली रह गए. उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर PDF के माध्यम से अपना रोल नंबर देख सकते हैं.

ESIC Nursing Officer Final Result 2025 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर PDF में सर्च कर सकते हैं.

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में 3,321 उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से चयनित किया गया था. हालांकि, सभी उम्मीदवारों ने निर्धारित प्रक्रिया पूरी नहीं की, जिसके चलते अंतिम चयन सूची में बदलाव हुआ.

1893 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 37 पद खाली

फाइनल रिजल्ट के अनुसार 1,893 उम्मीदवारों का चयन नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए किया गया है. जबकि 37 पद खाली रह गए क्योंकि ये पद कुछ विशेष श्रेणियों के लिए आरक्षित थे, जहां कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला.

वहीं, 289 उम्मीदवारों ने निर्धारित समय में DAF (Detailed Application Form) नहीं भरा, जिस कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द हो गई. साथ ही, दस्तावेजों की अंतिम जांच में 251 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए, जिन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी नियुक्ति

सभी चयनित उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति से पहले दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच से गुजरना होगा. आयोग ने सफल अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आगामी प्रक्रिया के लिए तैयार रहें और आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करें.

फाइनल रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • “What’s New” सेक्शन में जाएं.
  • ESIC Nursing Officer Final Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट PDF फॉर्मेट में खुलेगा.
  • अपना रोल नंबर सर्च करें और PDF को सेव कर लें.

Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Also Read: S Jaishankar Salary: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! मिलती हैं ये VIP सुविधाएं

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel