23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AISSEE 2025 Admit Card: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हॉल टिकट जारी, यहां से करें डाउनलोड

AISSEE 2025 Admit Card in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 मार्च 2025 को AISSEE एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं.

AISSEE 2025 Admit Card in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 मार्च 2025 को AISSEE एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ के माध्यम से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

AISSEE एडमिट कार्ड 2025: 5 अप्रैल को होगी परीक्षा

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 6 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों में प्रवेश के लिए परीक्षा OMR उत्तर पुस्तिकाओं पर आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- UPSC IFS Main Exam 2024: यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इतने कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट

AISSEE एडमिट कार्ड 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट से अपने AISSEE 2025 Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं-

  • 1. AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाए
  • 2. होम पेज पर उपलब्ध AISSEE एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • 3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा
  • 4. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें
  • 5. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

पास होने के लिए इतने प्रतिशत अंक जरूरी (AISSEE 2025 Admit Card in Hindi)

यदि कोई कैंडिडेट्स परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25% अंक और AISSEE-2025 के सभी विषयों में कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करता है तो वह मौजूदा सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र है. अभ्यर्थी को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके NTA वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और एडमिट कार्ड पर दर्शाई गई तिथि और समय पर दिए गए केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

यह भी पढ़ें- SSC MTS Final Answer Key Released: एसएससी एमटीएस और हवलदार फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel