SBI CBO Exam Pattern: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान कुल 2964 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें 2,600 नियमित पद और 364 बैकलॉग पद शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति उसी सर्किल में की जाएगी, जहां से उन्होंने आवेदन किया है.
श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण
- SC वर्ग: 387 नियमित + 107 बैकलॉग
- ST वर्ग: 190 नियमित + 146 बैकलॉग
- OBC वर्ग: 697 नियमित + 111 बैकलॉग
- EWS: 260 पद
- General वर्ग: 1,066 पद
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती के तहत दो चरणों की परीक्षा आयोजित होगी – एक वस्तुनिष्ठ (Objective) और दूसरी वर्णनात्मक (Descriptive).
- वस्तुनिष्ठ परीक्षा: कुल 120 अंक, 2 घंटे की अवधि, चार खंड होंगे और हर खंड के लिए अलग समय निर्धारित रहेगा.
- वर्णनात्मक परीक्षा: 30 मिनट की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा पर आधारित पत्र लेखन और निबंध से जुड़े दो प्रश्न (कुल 50 अंक) पूछे जाएंगे. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ परीक्षा के तुरंत बाद ली जाएगी.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
- “Circle Based Officer Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण भरें और सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!
यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट