24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Exam Date 2025: बीपीएससी ने किया असिस्टेंट लैबोरेट्री समेत अन्य भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां देखें

BPSC Exam Date 2025: हाल ही में कुछ समय पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से सहायक पर्यावरण, जन संपर्क पदाधिरकारी, प्रयोगशाला सहायक आदि के पदों पर भर्ती निकाली थी. अब इन भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

BPSC Exam Date 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित कनीय प्रयोगशाला सहायक, विधि पदाधिकारी, सहायक पर्यावरण अभियंता, जन संपर्क पदाधिकारी एवं सिस्टम एनालिस्ट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी नोटिस के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 26 एवं 27 जुलाई 2025 को पटना मुख्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों में होगा. 

BPSC Notice: बीपीएससी ने जारी किया नोटिस

बीपीएससी ने परीक्षाा की तारीखों को लेकर नोटिस जारी किया है. बीपीएससी ने अपने X पर पोस्ट साझा किया है. इसमें कहा गया है, “बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 32, 33, 34, 35 एवं 39/2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों (कनीय प्रयोगशाला सहायक, विधि पदाधिकारी, सहायक पर्यावरण अभियंता, जन-संपर्क पदाधिकारी एवं सिस्टम एनालिस्ट) हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा दिनांक 26 एवं 27 जुलाई 2025 को पटना मुख्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.” 

BPSC Exam Date 2025: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा 26 जुलाई (शनिवार) और 27 जुलाई (रविवार) 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

BPSC Recruitment 2025: सहायक लैबोरेट्री के 143 पदों पर होगी भर्ती

विभिन्न पदों के तहत योग्यता अलग-अलग है. सहायक लैबोरेट्री पद के लिए साइंस विषय से 12वीं पास कैंडिडेट्स ही योग्य माने जाएंगे. सहायक लैबोरेट्री के 143 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसी तरह विभिन्न पदों के लिए निर्धारित पद अलग-अलग हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं. 

यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Result 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ग्रेड C के लिए 215 और ग्रेड D के लिए 1908 उम्मीदवार चयनित

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel