23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CAT 2025 Notification OUT soon: कैट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जल्द, बढ़ सकती है फीस

CAT 2025 Notification OUT soon: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है. आईआईएम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इस बार कैट एग्जाम में आवेदन के लिए फीस बढ़ सकती है.

CAT 2025 Notification OUT: आईआईएम एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट नोटिस वायरल हो रहा है. इस नोटिस में कहा गया है कि IIM CAT 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से 21 आईआईएम में एडमिशन होगा.

CAT 2025 देश के 21 कॉलेजों में एडमिशन

देश के 21 आईआईएम संस्थानों में चलाए जा रहे पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2025 का नोटिफिकेशन जारी होगा. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह तिथि संभव लग रही है. CAT 2025 की आवेदन प्रक्रिया IIM की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर शुरू होगी. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि CAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है. हालांकि यह सूचना अभी औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

बढ़ सकती है एप्लीकेशन फीस

CAT Exam 2025 के लिए आवेदन शुल्क में इस बार बढ़ोतरी की संभावना है. पिछले वर्षों में सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस 2500 रुपये था, जिसे अब 3000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के लिए फीस 1250 रुपये से बढ़ाकर 1300 रुपये किया जा सकता है. यह बदलाव छात्रों की जेब पर थोड़ा असर डाल सकता है, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले से तैयारी करनी चाहिए.

CAT परीक्षा देश की सबसे चुनौतीपूर्ण मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग जैसे सेक्शंस में अच्छी पकड़ बनानी होती है.

यह भी पढ़ें: बीपीएससी Teacher Job के लिए क्या पढ़ना चाहिए? जीके के ये 30 सवाल मजबूत करेंगे आपकी तैयारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel