23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता, CBSE ने जारी किया सैंपल पेपर

CBSE Sample Paper: सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट के लिए काम की खबर है. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सैंपल पेपर जारी कर दिया है. ये सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट के लिए गेम चेंजर हो सकता है. अगर आपको अगले साल टॉप करना है तो ये खबर आपके काम की है.

CBSE Sample Paper 2025: सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट के लिए काम की खबर है. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सैंपल पेपर जारी कर दिया है. ये सैंपल पेपर आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा. सैंपल पेपर की मदद से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को परीक्षा पैटर्न (CBSE Exam Pattern), प्रश्नों के तरीके और मार्किंग स्कीम आदि के बारे में पता चलेगा. 

CBSE Sample Paper 2025: 10वीं-12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं-12वीं के लिए सैंपल पेपर जारी किया है. साथ ही मार्किंग स्कीम भी रिलीज कर दिया है. अगर आप फरवरी मार्च 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस सैंपल पेपर से मदद लेकर तैयारी शुरू कर सकते हैं. ये सैंपल पेपर आपको आधिकारिक वेबसाइट, जिसका पता है cbseacademic.nic.in पर मिल जाएगा. 

CBSE Sample Paper 2025 Steps to Download: ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर 

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर सैंपल पेपर 2025-26 के लिंक को खोजें और इस पर क्लिक करें 
  • इसके बाद कक्षा 10वीं-12वीं का ऑप्शन चुनें 
  • अपने विषय का सैंपल पेपर खोजें और इसे डाउनलोड करें 
  • सैंपल पेपर का प्रिंटआउट निकाल लें 

CBSE Sample Paper 2025: हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में हैं सैंपल पेपर

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई एग्जाम की शुरुआत फरवरी महीने से होगी. हालांकि, परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. सीबीएसई परीक्षा की मार्किंग स्कीम 2025-26 में भी वही रहेगी. सभी छात्रों को पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक चाहिए. भाषा विषय को छोड़कर अन्य सभी विषय के सैंपल पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में जारी किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2025: 686 स्कोर पर यूपी के MBBS कॉलेज में दाखिला, मेरिट लिस्ट जारी, AIR-1 टॉपर का भी नाम

यह भी पढ़ें- School Fees: ABCD भी सस्ती नहीं, नर्सरी की फीस 251000, पहला इंस्टॉलमेंट 74 हजार का

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel