22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Shares Handbook: सीबीएसई की नई ‘हैंडबुक’ से छात्रों को मिलेगा मार्गदर्शन, अभिभावकों के लिए भी गाइड

CBSE Shares Handbook in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में स्कूल के बाद करियर पर अभिभावकों के लिए एक हैंडबुक शेयर की गई है.

CBSE Shares Handbook in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में स्कूल के बाद करियर पर अभिभावकों के लिए एक हैंडबुक शेयर की गई है. यह हैंडबुक छात्रों के भविष्य के बारे में निर्णय लेने में सक्षम बनाने और करियर मार्गदर्शन के महत्व को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. बोर्ड ने कहा कि यह हैंडबुक करियर को लेकर मार्गदर्शन करने में मदद करेगी.

सीबीएसई हैंडबुक में क्या है? (CBSE Shares Handbook)

सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि आज के लगातार विकसित और गतिशील नौकरी बाजार (Dynamic Job Market) में छात्रों को सार्थक करियर विकल्पों के लिए सही उपकरण से लैस करने के लिए स्कूलों, अभिभावकों और स्टेकहोल्डर्स के बीच सहयोग आवश्यक है. इस प्रयास का समर्थन करने के लिए सीबीएसई के मोहित मंगल द्वारा ‘भारत में स्कूल के बाद करियर पर माता-पिता की पुस्तिका’ (Parents’ Handbook on Careers after School in India) साझा कर रहा है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Board Scholarship 2025: 12वीं पास के बाद कैसे मिलेगी स्काॅलरशिप, कौन ले सकता है लाभ?

प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी गाइड (CBSE Shares Handbook)

इसके अलावा बोर्ड ने 2025 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक गाइड भी जारी की है. इसमें छात्रों के लिए जरूरी जानकारी और टिप्स शामिल हैं जिससे वे अपने आगामी एग्जाम्स के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें. बोर्ड ने इस गाइड के साथ-साथ 21 हायर एजुकेशन वर्टिकल बुक्स भी जोड़ी हैं जो छात्रों को विभिन्न उच्च शिक्षा के विकल्पों के बारे में जानकारी देती हैं.

सीबीएसई की इस पहल का यह है उद्देश्य (CBSE Shares Handbook)

सीबीएसई की यह पहल छात्रों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इससे शिक्षा के क्षेत्र में सही दिशा का चयन करने में मदद मिलेगी और छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास होगा.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel