23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSIR NET Admit Card 2025 OUT: जून परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 28 जुलाई को होगी परीक्षा

CSIR NET Admit Card 2025 OUT: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित होगी और यह JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी एडमिशन के लिए होती है.

CSIR NET Admit Card 2025 OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET June 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा.

विज्ञान और शोध के क्षेत्र के लिए जरूरी परीक्षा

CSIR NET परीक्षा भारत में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा मुख्य रूप से विज्ञान, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों के लिए होती है.

इस बार एनटीए ने परीक्षा को निम्न विषयों में आयोजित करने की घोषणा की है:

  • मैथमेटिकल साइंसेज
  • अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन एंड प्लैनेटरी साइंसेज
  • केमिकल साइंसेज
  • लाइफ साइंसेज (दो पालियों में)
  • फिजिकल साइंसेज

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध “CSIR UGC NET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज कर लॉगिन करें.
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा.
  • उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

कैसा होता है परीक्षा का पैटर्न?

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी. तीन भागों में बंटी यह परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार की होगी और सभी पेपर एक ही दिन में आयोजित होंगे. पेपरों के बीच कोई अंतराल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: B Des in Game Design: क्रिएटिव हो? गेमिंग के दीवाने हो? तो ये डिग्री दिलाएगी लाखों की नौकरी!

यह भी पढ़ें: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel