24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSIR UGC NET JUNE 2025: NTA ने किया बड़ा बदलाव! अब एक ही दिन होगा एग्जाम, देखें नई डेट

CSIR UGC NET JUNE 2025: NTA ने CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. अब यह परीक्षा 26-27 जुलाई की बजाय एक ही दिन, 28 जुलाई 2025 को होगी. HTET 2024 परीक्षा के साथ डेट क्लैश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सभी पांच विषयों की परीक्षा इसी दिन होगी.

CSIR UGC NET JUNE 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जून 2025 की परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी हैं. पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन यानी 28 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा.

CSIR UGC NET JUNE 2025: इस कारण लिया गया निर्णय

NTA ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि CSIR UGC NET और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 की तारीखें एक जैसी हैं. इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए CSIR UGC NET की परीक्षा अब सभी विषयों के लिए 28 जुलाई को एक साथ होगी.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

किन विषयों की परीक्षा 28 जुलाई को होगी?

अब 28 जुलाई 2025 को इन पांच विषयों की परीक्षा ली जाएगी-

  • रसायन विज्ञान (Chemical Sciences – 701)
  • पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय व ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean & Planetary Sciences – 702)
  • जीव विज्ञान (Life Sciences – 703)
  • गणित (Mathematical Sciences – 704)
  • भौतिक विज्ञान (Physical Sciences – 705).

एग्जाम सिटी की जानकारी कब मिलेगी?

परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी परीक्षा से 8-10 दिन पहले एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए दी जाएगी. छात्र CSIR UGC NET से जुड़ी पूरी जानकारी और अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें.

CSIR UGC NET JUNE 2025 परीक्षा क्या है?

यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होता है, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को इन के लिए पात्रता देना है:

  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति
  • PhD में एडमिशन.

यह भी पढ़ें- BHU ADMISSION 2025: Counselling के बाद पहली लिस्ट में नहीं तो क्या करें? CUET अंकों से बदलते हैं आंकड़ें!

इसे भी पढ़ें- BCom vs BCom Hons 2025: बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में अंतर क्या है? कोर्स और Admission की डिटेल यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel