24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maha Kumbh: प्रयागराज में होने वाली GATE और JAM 2025 की परीक्षा केंद्रों में बदलाव, जानें अब किस शहर में होगी परीक्षा

Maha Kumbh: महाकुंभ मेले के कारण प्रयागराज में आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) की परीक्षाओं के केंद्र अब लखनऊ में स्थानांतरित कर दिए गए हैं.

Maha Kumbh: महाकुंभ मेले के कारण प्रयागराज में आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 की परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया है. गेट परीक्षा 1 और 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि जेएएम परीक्षा 2 फरवरी को होगी. गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की और जेएएम परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रहा है. एक संयुक्त बयान में बताया गया कि उन्हें कई उम्मीदवारों से यह जानकारी मिली है कि 1 और 2 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है.

महाकुंभ मेले के कारण लिया गया फैसला

बयान में कहा गया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 की परीक्षाएं अब पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार लखनऊ के केंद्रों में स्थानांतरित कर दी गई हैं. यह निर्णय महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण लिया गया, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने नए परीक्षा केंद्रों और अन्य संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे जांच लें. इससे उन्हें परीक्षा केंद्र और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में सही समय पर जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा, नए एडमिट कार्ड भी जारी किए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार संबंधित पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. यह कदम उम्मीदवारों को किसी भी असुविधा से बचाने और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे नए प्रमाण पत्र ?

GATE और JAM 2025 के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गेट 2025 के लिए जीओएपीएस पोर्टल – goaps.iitr.ac.in/login – और जेएएम 2025 के लिए joaps.iitd.ac.in/login से नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.

Also Read: CBSE: दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई और सरकार को डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Also Read: IIM CAP 2025: 30 जनवरी से शुरू होगी आईआईएम कॉमन एडमिशन प्रोसेस के लिए स्लॉट बुकिंग, यहां देखें प्रोसेस

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel