GPAT 2025 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. भारत में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमफार्मा की पढ़ाई के लिए यह बेहद अहम परीक्षा है. जीपैट 2025 देना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर परीक्षा की तैयारी आगे बढ़ा सकते हैं.
एमफार्मा में मिलेगा एडमिशन
जीपैट 2025 के माध्यम से मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) कोर्स में प्रवेश मिलेगा. एमफार्मा कोर्स के लिए छात्रवृत्ति हासिल करने के लिहाज से भी यह परीक्षा बेहद उपयोगी है. जीपैट के स्कोर को एमफार्मा एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमोदित/ संबद्ध विश्वविद्यालय विभागों/संबद्ध कॉलेजों/इंस्टीट्यूट में स्वीकार किया जाता है. जीपैट 2025 के स्कोर की वैधता तीन वर्षों के लिए होगी.
टेस्ट देने के लिए जरूरी योग्यता
बारहवीं के बाद मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से फार्मेसी में चार वर्षीय बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता हासिल करनेवाले भारतीय अभ्यर्थी जीपैट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बी फार्मेसी की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र, जिनका परीक्षा परिणाम एमफार्मा का शैक्षणिक वर्ष 2025-26 शुरू होने से पहले घोषित हो जायेगा, इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानें
जीपैट 2025 एक ही दिन और एक ही सत्र में 25 मई 2025 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जायेगी. टेस्ट की अवधि 3 घंटे होगी. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी और प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे. परीक्षा निर्धारित योजना के अनुसार कंप्यूटर नेटवर्क (सीबीटी) का उपयोग करके आयोजित की जायेगी. इसमें कुल 500 अंक के 125 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न-पत्र अंग्रेजी माध्यम में होगा. प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर कुल स्कोर से एक अंक काटा जायेगा. इस टेस्ट में फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोग्नॉसी, फार्माकोलॉजी एवं इन विषयों से संबद्ध विषयों और अन्य विषयों पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.
देश भर में होंगे 100 अधिक टेस्ट सेंटर
जीपैट 2025 का आयोजन देश भर में सौ से अधिक शहरों में होगा. इन शहरों में बिहार के आरा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, झारखंड के धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, सिलीगुड़ी आदि शामिल हैं.
ऐसे करें आवेदन
जीपैट 2025 के लिए सिर्फ एनबीईएमएस वेबसाइट https://natboard.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अप्रैल, 2025.
विवरण देखें : https://nbe.edu.in/IB/GPAT%202025%20ib.pdf
यह भी पढ़ें : National Maritime Day 2025 : मेरीटाइम इंडस्ट्री में भविष्य का नेविगेशन