IGNOU Admission News in Hindi: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जून 2025 टर्म-एंड एग्जाम (TEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए हैं. जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं.
इस दिन से एग्जाम शुरू होने की संभावना (IGNOU Admission)
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स (पेन और पेपर और सीबीटी मोड) के लिए विश्वविद्यालय की जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षाएं 2 जून,2025 से शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
20 अप्रैल 2025 तक है कर सकते हैं आवेदन (IGNOU Admission)
टीईई जून-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक है और इस दिन तक कैंडिडेट्स बिना किसी लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र पिछले सेमेस्टर/वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए दिसंबर, 2024 की टर्म-एंड-परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं लेकिन उनका परिणाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तक घोषित नहीं हुआ है वे परिणाम घोषित होने के बाद बाद में ऐसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU TEE जून 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
IGNOU Admission के लिए कैंडिडेट्स इस प्रकार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
- कैंडिडेट्स सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
- अब होमपेज पर ‘जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें
- अपना एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम सेलेक्ट करें
- परीक्षा फॉर्म भरें और यह सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है
- अब ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम फीस का भुगतान करें
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CUET Exam 2025: NTA ने 25 मार्च तक होने वाली सीयूईटी पीजी के लिए प्रवेश पत्र जारी किए, यहां से करें डाउनलोड