24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JSSC Calendar 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 38 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, होंगी 13 परीक्षाएं

JSSC Calendar 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 2025 भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है. इस वर्ष विभिन्न विभागों में कुल 38,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग 13 बड़ी परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनमें 10वीं, 12वीं और स्नातक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है.

JSSC Calendar 2025 in Hindi: झारखंड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए नया भर्ती शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार 13 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और इनके जरिए विभिन्न विभागों में 38,988 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यहां आपके लिए परीक्षाओं (JSSC Calendar 2025) और विभागों में पोस्ट की जानकारी दी जा रही है.

JSSC Calendar 2025 के शेड्यूल के अनुसार, विभागों में शिक्षा, पुलिस, उत्पाद और तकनीकी सेवाएं प्रमुख हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में 12वीं पास अभ्यर्थियों से लेकर स्नातक योग्यताधारी उम्मीदवारों तक को शामिल होने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- JSSC Exam Calendar 2025-26 Out: जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, नोट कर लें ये जरूरी डेट

JSSC भर्ती कैलेंडर 2025: घोषित प्रमुख परीक्षाएं

भर्ती का नामएलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक भर्तीइंटरमीडिएट + प्रशिक्षण डिप्लोमा
उत्पाद कांस्टेबल चयन परीक्षामैट्रिक या समकक्ष
पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षास्नातक (Graduation)
महिला पर्यवेक्षक पदइंटर या स्नातक (पद अनुसार)
तकनीकी एवं विशेष दक्षता वाले पदसंबंधित तकनीकी योग्यता
मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा10वीं पास.

JSSC की संभावित भर्तियां 2025 – शेड्यूल और जानकारी

भर्ती का नामकुल पदविज्ञापन जारी होने की संभावनापरीक्षा तिथि (संभावित)रिजल्ट जारी होने की तिथि
झारखंड सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025975मई 2025अक्टूबर 2025जनवरी 2026
तकनीकी / विशेष योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा 2025 (Combined Technical / Special Qualification Examination 2025)695जून 2025नवंबर 2025फरवरी 2026.

यह भी पढ़ें- JSSC ने ये क्या कर दिया? जारी परीक्षा कैलेंडर में भारी ब्लंडर, अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

JSSC भर्ती कैलेंडर 2025 कहां से डाउनलोड करें?

कैंडिडेट्स JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती कैलेंडर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इस कैलेंडर में हर परीक्षा की जरूरी जानकारियां जैसे विज्ञापन की तारीख, परीक्षा की संभावित तिथि और रिजल्ट की अनुमानित तारीख शामिल हैं. जिस पद के लिए आप योग्य हैं तो उसी अनुसार अपनी तैयारी की योजना बनाएं. नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करते रहें और पुराने प्रश्नपत्रों व सिलेबस से अभ्यास शुरू करें.

JSSC Calendar 2025 यहां से डायरेक्ट देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel