JSSC Teacher Recruitment Exam Pattern: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 1373 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के स्कूलों में खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले झारखंड शिक्षक भर्ती एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम आदि के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.
JSSC Teacher Recruitment 2025: अंतिम तिथि
JSSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थी jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
JSSC Teacher Recruitment Exam Pattern: एग्जाम पैटर्न
जेएसएससी की शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा दो पेपर में होगी. प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. पेपर 1 में ग्रेजुएट लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर 2 में प्रश्न पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के प्रश्न होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. पेपर 1 में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि पेपर 2 में 2 अंक होंगे। दोनों ही पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
JSSC Teacher Recruitment Syllabus: परीक्षा का सिलेबस
पेपर 1
झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर 1 में कई सेक्शन हैं, जिनमें जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, जनरल मैथ्समैटिक्स, मेंटल एबिलिटी टेस्ट, कंप्यूटर आदि हैं.
पेपर 2
वहीं पेपर 2 में पॉलिटिकल साइंस, सोशोलॉजी, साइकोलॉजी, मानव विज्ञान, दर्शन, गृह विज्ञान, भूविज्ञान, अनुप्रयुक्त अंग्रेजी, उर्दू, संथाली, बंगाली, मुंडारी, हो, कुडुख, कुरमाली, नागपुरी, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर सुरक्षा और डाटा विज्ञान आदि विषय से सवाल रहेंगे.
JSSC Teacher Recruitment 2025 How To Apply: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं
यहां होम पेज पर ‘Important Links’ के ऑप्शन में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
इसमें JSSC Teacher Recruitment का लिंक खोजें और इस पर क्लिक करें
अब आप एक नए पेज पर रिडायरेक्ट होंगे
‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर इसी पेज पर आकर लॉगिन करें
अब अपना फॉर्म भरें, सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें