27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी में कब होगा कौन-सा पेपर? यहां जानें डिटेल शेड्यूल

Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UG कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक दो शिफ्टों में होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून है. छात्र अब LU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं और तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं.

Lucknow University Admission 2025: अगर आप लखनऊ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने यूजी एंट्रेंस एग्जाम 2025 (UGET 2025) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. यहां आप Lucknow University Admission 2025 के बारे में विस्तार से देखें.

कब और कैसे होंगी परीक्षाएं? (Lucknow University Admission 2025)

परीक्षा की अवधि होगी 90 मिनट. कुछ विशेष कोर्स जैसे बीए योग, बीवीओसी (रिन्यूएबल एनर्जी) और शास्त्री के लिए तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. यूजीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी-

  • पहली शिफ्ट: सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से शाम 4:00 बजे तक

आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी (Lucknow University Admission 2025)

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रों को राहत देते हुए UG और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जून 2025 कर दी है. पहले यह अंतिम तिथि 15 जून थी.

एडमिट कार्ड और अन्य निर्देश (Lucknow University Admission 2025)

UGET 2025 Admit Card से संबंधित जानकारी और डाउनलोड लिंक यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से www.lkouniv.ac.in पर अपडेट चेक करते रहें.

एग्जाम शेड्यूल (Lucknow University Admission 2025)

तारीखप्रोग्रामसमय
5 जुलाईD.Pharma, B.Sc Agri10 AM, 2:30 PM
7 जुलाईB.Sc Bio, B.El.Ed10 AM, 2:30 PM
8 जुलाईB.Com, B.Com (Hons)10 AM, 2:30 PM
9 जुलाईBCA, B.Sc Maths10 AM, 2:30 PM
10 जुलाईBBA, LLB 5-yr10 AM, 2:30 PM
11 जुलाईBA, BJMC10 AM, 2:30 PM
12 जुलाईBFA/BVA10 AM

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel