24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBA Admission Entrance Exam : एमबीए में दाखिले की राह बनाती हैं ये प्रवेश परीक्षाएं

ग्रेजुएशन के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए करना चाहते हैं, तो कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) समेत कई अहम प्रवेश परीक्षाएं हैं, जिनसे एडमिशन की राह बनती है...

MBA Admission Entrance Exam : भारत समेत दुनिया में भर में बैंकिंग, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, एविएशन, टूरिज्म, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस, ह्यूमन रिसोर्स समेत लगभग हर क्षेत्र में मैनेजमेंट पेशेवरों की मांग है. मैनेजमेंट कोर्सेज, जैसे एमबीए, पीजीडीएम करनेवाले युवा किसी भी कॉरपोरेट हाउस या मल्टीनेशनल कंपनी से करियर शुरू कर सकते हैं. मैनेजमेंट डिग्री होल्डर के लिए ऑपरेशन मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, इवेंट मैनेजर, हॉस्पिटैलिटी मैनेजर आदि के तौर पर आगे बढ़ने के मौके होते हैं. मैनेजमेंट कोर्स करनेवालों के लिए तरक्की की संभावनाएं ग्लोबलाइजेशन के बाद लगातार बढ़ी हैं. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद बहुत से युवा मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश को तरजीह देते हैं. जानिये, मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश की लिए आयोजित होनेवाली प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के बारे में.

कैट है आईआईएम से एमबीए करने का एकमात्र प्रवेशद्वार

कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) स्कोर के माध्यम से आप देश के किसी भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से एमबीए करने का मौका हासिल कर सकते हैं. इस टेस्ट स्कोर के माध्यम से देश 21 आईआईएम में एडमिशन मिलता है. कैट में अच्छा स्कोर है, तो आप आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बेंगलुरू जैसे उच्च रैंकिंग वाले बी-स्कूलों से एमबीए कर सकते हैं. कैट 2025 का नोटिफिकेशन संभवत: जुलाई 2025 में आयेगा और परीक्षा नवंबर, 2025 में आयोजित होगी. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें तीन सेक्शन होते हैं. सेक्शन-I में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-II में डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग और सेक्शन- III में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. कैट के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए आप कैट की वेबसाइट https://iimcat.ac.in देख सकते हैं.

एमबीए में एडमिशन दिलाने वाली अन्य प्रवेश परीक्षाएं

देश के शीर्ष बिजनेस स्कूल एवं मैनेजमेंट संस्थानों में मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रेवश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अन्य कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के अलावा भी कई प्रवेश परीक्षाएं हैं, जो आपके लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान में एमबीए में एडमिशन की राह बना सकती है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली ये प्रवेश परीक्षाएं हैं- मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट (मैट), कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट), जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी) ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जीमैट), एनमैट आदि. इनके स्कोर के माध्यम से एमबीए एवं मैनेजमेंट के अन्य पीजी कोर्स में प्रवेश की राह बनती है. ग्रेजुएशन के बाद आप मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए होनेवाली इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : एनर्जी मैनेजमेंट में एमबीए समेत अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel