NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित NEET PG 2025 परीक्षा के लिए अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा, जबकि अभ्यर्थी 31 जुलाई से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.
21 जुलाई को मिली थी एग्जाम सिटी की जानकारी
NBEMS ने पहले ही 21 जुलाई को परीक्षा शहर (exam city) की सूचना जारी कर दी थी, ताकि अभ्यर्थी समय पर यात्रा की योजना बना सकें. हालांकि एडमिट कार्ड को लेकर अभी भी हजारों छात्र इंतजार में हैं.
31 जुलाई से मिलेगा प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
एनबीईएमएस के अनुसार, अभ्यर्थी 31 जुलाई से नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- natboard.edu.in या nbe.edu.in वेबसाइट पर जाएं
- “NEET PG 2025” टैब पर क्लिक करें
- यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग इन करें
- “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंट निकालें
NBEMS ने दी फर्जी एजेंटों से सावधान रहने की चेतावनी
बोर्ड ने यह भी बताया कि कुछ फर्जी एजेंट और दलाल सोशल मीडिया, ईमेल या SMS के जरिए छात्रों को गुमराह कर सकते हैं. NBEMS ने उम्मीदवारों से ऐसे किसी भी संदेश से सतर्क रहने और केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही सूचना लेने की अपील की है. बोर्ड ने प्रामाणिक जानकारी के लिए अपना व्हाट्सएप चैनल भी लॉन्च किया है.
परीक्षा प्रारूप
परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से एक सही उत्तर होगा. परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी.
यह भी पढ़ें: क्या Gap Year लेने पर MBBS में Admission होता है? 90% छात्रों को नहीं है जानकारी
यह भी पढ़ें: Neet UG Counselling 2025: झारखंड में MBBS की सीटें कितनी हैं? NEET UG रिजल्ट के बाद इतनी रैंक पर एडमिशन