23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET PG 2025: नीट पीजी एग्जाम कल, क्या ले जाएं और क्या नहीं? Exam Day Guidelines यहां देखें

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, लेकिन उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के लिए सुबह 7 बजे पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट साथ लाना जरूरी है. परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें.

NEET PG 2025: देशभर के मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए NEET PG 2025 एक अहम परीक्षा है, जो उन्हें MD, MS, PG Diploma, DNB जैसे कोर्सेज में एडमिशन पाने का मौका देती है. यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को होने जा रही है. परीक्षा के दिन क्या-क्या साथ ले जाना है, रिपोर्टिंग टाइम क्या है और किन चीजों पर बैन है आदि (NEET PG 2025 Exam Guidelines) के बारे में जानें.

NEET PG 2025: परीक्षा तिथि और समय

यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी जिसमें कुल 200 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे. हर सही उत्तर पर 4 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. बिना उत्तर छोड़े गए सवाल पर कोई अंक नहीं कटेगा.

  • परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025
  • परीक्षा का समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • रिपोर्टिंग और रजिस्ट्रेशन: सुबह 7:00 बजे से
  • एंट्री बंद होने का समय: सुबह 8:30 बजे
  • लॉगिन एक्सेस: सुबह 8:45 बजे से

यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: UPTAC राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू, Seat अलॉटमेंट डेट और आगे का Process यहां

NEET PG 2025: परीक्षा में जरूरी चीजें

  • प्रिंट किया हुआ NEET PG एडमिट कार्ड (जिस पर QR या Barcode हो)
  • SMC/MCI/NMC का परमानेंट या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी)
  • एक वैध गवर्नमेंट फोटो आईडी (PAN, Aadhaar, Voter ID, Passport, DL)
  • PwD सर्टिफिकेट, अगर RPwD एक्ट के तहत सुविधा का दावा किया गया हो.

NEET PG 2025: परीक्षा में प्रतिबंधित चीजें 

  • पेन, नोट्स, कैलकुलेटर, पाउच, इरेजर, पेपर आदि
  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्कैनर आदि
  • गहने जैसे चेन, अंगूठी, इयररिंग्स, पेंडेंट, बैज आदि
  • पर्स, चश्मा, बेल्ट, टोपी, हैंडबैग आदि
  • कोई भी खाने-पीने की वस्तु (पैक्ड या अनपैक्ड), पानी की बोतल.

NEET PG 2025 Exam Guidelines: महत्वपूर्ण सुझाव

  • समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें
  • किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक या अनधिकृत सामग्री साथ न लाएं
  • मेडिकल परिस्थितियों के अनुसार एडवांस में व्यवस्था सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 4 सीट अलॉटमेंट जारी, यहां करें चेक और जानें आगे का प्रोसेस

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel