NEET PG 2025 Exam in Hindi: देश की सबसे अहम मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक नीट पीजी 2025 को 3 अगस्त को सफलतापूर्वक आयोजित की गई. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. अब सभी की नजरें परिणाम की घोषणा पर टिकी हैं. NEET PG 2025 परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा पूरे देश में एक ही शिफ्ट (सुबह 9 से दोपहर 12:30) में कंप्यूटर बेस्ड मोड में कराई गई. इस बार कुल 200 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे गए, जो 800 अंकों के थे.
NEET PG 2025 Exam का रिजल्ट कब आएगा?
NEET PG 2025 का परिणाम संभावित रूप से 3 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट PDF फॉर्मेट में देख सकेंगे. इस रिजल्ट में रोल नंबर, प्राप्त अंक और रैंक का उल्लेख होगा. कट-ऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवार MCC की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी
NEET PG 2025 Exam: हाइलाइट्स
- परीक्षा 301 शहरों के 1052 केंद्रों पर कराई गई.
- 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.
- 2200 से ज्यादा मेडिकल फैकल्टी को परीक्षा निगरानी के लिए तैनात किया गया.
- सभी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिवों को कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया.
NEET PG 2025 Exam: आंसर-की अपडेट
प्रोविजनिकल आंसर-की जल्द ही विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी. NBEMS द्वारा जारी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया जाएगा. फाइनल आंसर-की विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन के बाद जारी होगी. परीक्षा के तीनों भागों का स्तर इस प्रकार है-
- Part A: मध्यम
- Part B: आसान
- Part C: थोड़ा कठिन.
यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरा Round शुरू, जानें शेड्यूल और Dates