24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET PG 2025: नीट पीजी के लिए Revised Exam City List यहां, अब करना होगा ये काम

NEET PG 2025 के लिए रिवाइज्ड एग्जाम सिटी लिस्ट जारी हो गई है. अब उम्मीदवार 13 से 17 जून के बीच natboard.edu.in पर लॉगिन करके नई परीक्षा सिटी चुन सकते हैं. यह चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. एग्जाम 3 अगस्त को होगा.

NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने परीक्षा के लिए नई एग्जाम सिटी लिस्ट (Revised Exam City List) जारी कर दी है. अब परीक्षा देशभर के 233 शहरों में एक ही शिफ्ट में 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.

क्यों बदली गई एग्जाम सिटी और तारीख? (NEET PG 2025)

पहले यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्ट्स में होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा को अब एक ही शिफ्ट में कराने का फैसला लिया गया. इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाकर 233 कर दी गई है.

शहर चयन की प्रक्रिया और तारीखें (NEET PG 2025)

उम्मीदवार 13 जून दोपहर 3 बजे से लेकर 17 जून रात 11:55 बजे तक अपने पसंदीदा परीक्षा शहर को चुन सकते हैं. यह चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा.

NEET PG 2025 परीक्षा शहर कैसे चुनें?

  • सबसे पहले natboard.edu.in वेबसाइट पर जाएं
  • लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
  • “एग्जाम सिटी सिलेक्शन” सेक्शन पर क्लिक करें
  • अपनी प्राथमिकता के अनुसार शहर चुनें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और पुष्टि करें.

एडमिट कार्ड और सेंटर अलॉटमेंट (NEET PG 2025)

प्रक्रियातिथि
परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची21 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड रिलीज डेट31 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि3 अगस्त 2025

यह भी पढ़ें- BSc AI vs BTech AI: कौन सा Artificial Intelligence Course सबसे अच्छा है? ऐसे मिलेगी करियर को रफ्तार

कंप्यूटर पर होगी परीक्षा (NEET PG 2025)

NEET PG 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और इसका आयोजन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मदद से किया जाएगा. इसके लिए देशभर के 250 शहरों में 1,000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए करीब 60,000 लोग तैनात किए जाएंगे.

नीट पीजी के लिए Revised Exam City List यहां

सुप्रीम कोर्ट का क्या था फैसला? (NEET PG 2025)

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से प्रश्नपत्रों का स्तर समान नहीं रहता और इससे छात्रों के बीच असमानता होती है. इसलिए इस बार परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- UNESCO WHC Site: क्यों खास है उत्तराखंड की Valley of Flowers? ऐसा है भारत की सबसे सुंदर घाटी का राज

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel