NEET PG City Slip 2025: नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी किया है. लेकिन इसमें एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर नीट छात्रों ने बवाल मचा दिया है. सिटी स्लिप में परीक्षा शहर का नाम बताने के बदले राज्य का नाम दिया गया है. यही कारण है कि छात्र परेशान हैं.
NEET PG City Slip 2025: क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किसी भी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप शहरों की जानकारी देने के लिए जारी की जाती है. इससे छात्रों को पहले ही परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में पता चल जाता है और वे उस अनुसार तैयार रहते हैं. लेकिन नीट पीजी के लिए जो सिटी स्लिप जारी हुआ है उसमें शहर के बदले राज्य का नाम बताया गया. उदाहरण के लिए परीक्षा का शहर लखनऊ है लेकिन सिटी स्लिप में उत्तर प्रदेश लिखा आ रहा है. इसी को लेकर छात्र परेशान हैं.
छात्रों ने NBEMS से की सुधार की मांग
छात्रों ने परेशान होकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. X पर कई परीक्षार्थी ने इस परेशानी को साझा किया. एक उम्मीदवार ने कहा कि नीट पीजी परीक्षा का शहर बताने के बदले राज्य का नाम बताया गया है, जिससे हमें परेशानी हो रही है. कृप्या इसे जल्द-से-जल्द ठीक कर लें. वहीं कई अन्य छात्रों ने भी सुधार की मांग की है.
क्या है NBEMS का कहना?
NBEMS ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारि बयान नहीं दिया है. ऐसे में ये पता करना फिलहाल मुश्किल है कि ये परेशानी एक दो परीक्षार्थियों के साथ हुई है या सभी सिटी स्लिप में त्रुटि है. हालांकि, अगर ऐसी गड़बड़ी सामने आ रही है तो इससे नीट पीजी जैसी बड़ी परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.
NEET PG Exam Date 2025: कब है परीक्षा?
नीट पीजी परीक्षा 2025 का आयोजन 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में सिंगल शिफ्ट में होगी. परीक्षा से 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
NBEMS Helpline Number: हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
किसी भी प्रकार की पेरशानी पर छात्र NBEMS के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर है, +91 7996165333. ये सेवा सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध है (रविवार और अवकाश को छोड़कर). इसी के साथ आप NBEMS के आधिकारिक वेबसाइट exam.natboard.edu.in पर जाकर किसी प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इतनी सारी डिग्रियां! कौन हैं ये IAS, IIT-IIM से की है पढ़ाई, पायलट की ट्रेनिंग