Paper Leak in Hindi: असम में 11वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ये फैसला विभिन्न जगहों पर पेपर लीक होने की खबरें आने के बाद लिया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बाद असम राज्य बोर्ड की 11वीं कक्षा की 24 से 29 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
राज्य के छात्र संगठनों नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), सत्र मुक्ति संग्राम समिति (SMSS) और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (ASU) ने मामले की उचित जांच की मांग की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत असम सरकार की आलोचना करते हुए पेगु के इस्तीफे तथा राज्य बोर्ड के प्रमुख आर. सी. जैन को निलंबित करने की मांग की.
6 मार्च को शुरू हुईं थी परीक्षाएं (Assam Paper Leak in Hindi)
इससे पहले, असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) की 21 मार्च को होने वाली उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष की गणित की परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक हो गया था, जिसके कारण अधिकारियों को परीक्षा रद्द करनी पड़ी. अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष या कक्षा 11 की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरू हुई थीं और 29 मार्च तक जारी रहने वाली थीं.
परीक्षाओं के नए कार्यक्रम को लेकर होगी बैठक (Assam Paper Leak)
पेगू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने और प्रोटोकॉल के उल्लंघन की खबरों के कारण शेष विषयों की एचएस प्रथम वर्ष की परीक्षा 2025 (24-29 मार्च तक निर्धारित) को रद्द कर दिया गया है. असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) के आधिकारिक आदेश को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के नए कार्यक्रम के संबंध में आगे की कार्रवाई सोमवार को बोर्ड की बैठक में तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें- KVS Registration 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि नजदीक, ऐसे करें आवेदन
10 जिलों के इतने स्कूलों पर कार्रवाई (Assam Paper Leak)
मंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि राज्यभर में तीन सरकारी संस्थानों सहित 18 स्कूलों ने निर्धारित परीक्षा से एक दिन पहले सुरक्षा सील तोड़ दी थी जिससे गणित का प्रश्नपत्र लीक हो गया. उन्होंने कहा कि ASSEB ने 11वीं कक्षा के गणित के प्रश्नपत्रों की सील निर्धारित समय से पहले तोड़े जाने और उनके लीक होने के कारण 10 जिलों के 15 निजी स्कूलों की संबद्धता निलंबित कर दी है.
तीन अन्य स्कूलों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई (Assam Paper Leak)
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इसी तरह नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन अन्य स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. पेगु ने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी और इन स्कूलों को 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 11 में छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) रंजन कुमार दास की ओर से जारी ASSEB आदेश के अनुसार, सभी स्कूल निरीक्षकों और प्रमुख कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को गणित के प्रश्नपत्र के सीलबंद पैकेट मिल गए हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Board 10th Result Date 2025: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं खत्म…रिजल्ट का इंतजार, इस दिन हो सकता है जारी
सभी विषयों की परीक्षा रद्द (Assam Paper Leak in Hindi)
आदेश के अनुसार, रिपोर्ट से यह पता चलता है कि कुछ संस्थानों ने प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट 20 मार्च 2025 को खोले थे जबकि परीक्षा 21 मार्च 2025 के दूसरे सत्र में आयोजित होने वाली थी. यह माना जा रहा है कि बाकी प्रश्नपत्रों के लीक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि शेष विषयों के सभी प्रश्नपत्र असम के प्रत्येक संस्थान के पास हैं जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है. दास ने आदेश में कहा कि इसलिए 24 मार्च से 29 मार्च तक एचएस प्रथम वर्ष की सभी शेष विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. दास ने बताया कि गुवाहाटी स्थित सीआईडी मुख्यालय में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ संबंधित थानों में 18 अन्य मामले दर्ज कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि 18 केंद्रों में से सभी ने प्रश्नपत्र लीक नहीं किए हैं. केवल एक या दो केंद्रों ने प्रश्नपत्र लीक किए और वे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गए. पुलिस विस्तृत जांच कर दोषियों का पता लगाएगी.