Rajasthan PTET 2025 Update: राजस्थान पीटीईटी (PTET) 2025 की परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. PTET 2025 का एग्जाम कल यानी 15 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा. अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको एग्जाम सेंटर जाने से पहले कुछ अहम गाइडलाइंस जरूर पढ़ लेनी चाहिए. इससे ना सिर्फ आपका एग्जाम डे आसान होगा बल्कि किसी भी तरह की परेशानी से भी बचा जा सकेगा.
परीक्षा से पहले जानें ये जरूरी बातें (Rajasthan PTET 2025)
- परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे कम से कम 1 घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाएं.
- एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड (प्रिंट किया हुआ) ले जाना जरूरी है
- एक वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो (यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है)
- पारदर्शी पेन और जरूरी स्टेशनरी
किन बातों का रखें खास ध्यान? (Rajasthan PTET 2025)
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ) ले जाना मना है.
- लेट पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी.
- ओएमआर शीट भरते समय सही निर्देशों का पालन करें.
- शांति और अनुशासन बनाए रखें, किसी भी अनुचित गतिविधि से बचें.
परीक्षा से इस कोर्स में एडमिशन (Rajasthan PTET 2025)
PTET परीक्षा के माध्यम से बी.एड कोर्स (2 साल और 4 साल इंटीग्रेटेड) में प्रवेश मिलता है. यह एग्जाम राज्य स्तर पर आयोजित होता है और लाखों छात्र इसमें भाग लेते हैं.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की यहां देखें, Result पर है ये बड़ी अपडेट