RHC Civil Judge Admit Card 2025 OUT: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का लंबे समय से इंतजार था. अब उम्मीदवार hcraj.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए है. परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को किया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
RHC Civil Judge Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें.
- “Civil Judge Cadre – Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन पेज पर अपना User ID और Password या Application Number और DOB दर्ज करें.
- लॉगिन करने के बाद “Download Admit Card” बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा. उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट जरूर निकालें.
RHC Civil Judge Admit Card 2025 Download Link
इन बातों का रखें ध्यान
RHC सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के सवाल पूछे जाएंगे. पेपर कुल 100 अंकों का होगा और उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें लॉ, इंग्लिश, हिंदी और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
ध्यान रहे कि परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र (ID Proof) जैसे आधार कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित हैं.
ये भी पढ़ें: BCA करने के 5 बड़े फायदे, इन फील्ड्स में मिलती है लाखों की नौकरी