RRB JE CBT 2 Rescheduled: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) स्टेज-II परीक्षा 2025 के उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है, जिनकी परीक्षा किसी कारणवश पहले स्थगित कर दी गई थी. अब ये अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में और किस केंद्र पर होगी.
कैसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड?
उम्मीदवारों को RRB की वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) डालने होंगे. इसके बाद ‘City Intimation Slip’ को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का स्थान और रिपोर्टिंग समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं.
4 जून को होगी परीक्षा
CBT-2 यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन अब 4 जून 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक, रासायनिक पर्यवेक्षक (अनुसंधान) और धातुकर्म पर्यवेक्षक (अनुसंधान) जैसे विभिन्न पदों के लिए होगी.
कॉल लेटर और यात्रा सुविधा
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण भी परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं, ई-कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू की जाएगी.
जरूरी निर्देश
- केवल वही उम्मीदवार 4 जून को परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो 22 अप्रैल 2025 को CBT-II (शिफ्ट-2) की परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की पहचान आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से की जाएगी.
- सभी उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य है.
- जिनका आधार अभी तक UIDAI सिस्टम में लॉक है, उन्हें सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले इसे अनलॉक करवा लें.
- यदि आपने पहले आधार सत्यापन नहीं कराया है, तो www.rrbapply.gov.in पर जाकर लॉगिन करके इसे पूरा किया जा सकता है.
RRB की सलाह
उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइटों से ही लें. किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या एजेंट के बहकावे में न आएं. RRB की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित होती है.