24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB JE CBT 2 Rescheduled: अब कहां होगा आपका एग्जाम? सिटी स्लिप हुई जारी

RRB JE CBT 2 Rescheduled: RRB JE स्टेज-II परीक्षा 2025 के लिए री-शेड्यूल उम्मीदवारों की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा शहर, तिथि और केंद्र की जानकारी RRB की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 4 जून 2025 को होगा.

RRB JE CBT 2 Rescheduled: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) स्टेज-II परीक्षा 2025 के उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है, जिनकी परीक्षा किसी कारणवश पहले स्थगित कर दी गई थी. अब ये अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में और किस केंद्र पर होगी.

कैसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड?

उम्मीदवारों को RRB की वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) डालने होंगे. इसके बाद ‘City Intimation Slip’ को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का स्थान और रिपोर्टिंग समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं.

4 जून को होगी परीक्षा

CBT-2 यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन अब 4 जून 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक, रासायनिक पर्यवेक्षक (अनुसंधान) और धातुकर्म पर्यवेक्षक (अनुसंधान) जैसे विभिन्न पदों के लिए होगी.

कॉल लेटर और यात्रा सुविधा

SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण भी परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं, ई-कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू की जाएगी.

जरूरी निर्देश

  • केवल वही उम्मीदवार 4 जून को परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो 22 अप्रैल 2025 को CBT-II (शिफ्ट-2) की परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की पहचान आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से की जाएगी.
  • सभी उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य है.
  • जिनका आधार अभी तक UIDAI सिस्टम में लॉक है, उन्हें सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले इसे अनलॉक करवा लें.
  • यदि आपने पहले आधार सत्यापन नहीं कराया है, तो www.rrbapply.gov.in पर जाकर लॉगिन करके इसे पूरा किया जा सकता है.

RRB की सलाह

उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइटों से ही लें. किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या एजेंट के बहकावे में न आएं. RRB की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित होती है.

Also Read: CBSE Important Notice: बदलाव की दिशा में CBSE का बड़ा कदम, स्कूलों में अनिवार्य होगी मातृभाषा से पढ़ाई

Also Read: General Knowledge: 90% प्रतिशत लोग नहीं जानते दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली पहली ‘आंख’, जानेंगे तो होगा गर्व!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel