RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट है. RRB NTPC CBT-1 परीक्षा 2025 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको पता होना चाहिए कि ई-कोल लेटर कैसे डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी क्या है. यहां आप RRB NTPC Admit Card 2025, एग्जाम और एग्जाम पैटर्न की डिटेल देखें.
कब जारी होंगे RRB NTPC Admit Card 2025?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, CBT-1 परीक्षा (CEN 06/2024) के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच 19 दिनों में आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें- OICL Vacancy 2025: फ्रेशर्स के लिए नौकरियों का सुनहरा मौका, इतने पदों पर जल्द करें Apply
RRB NTPC Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले अपने रीजनल RRB की वेबसाइट पर जाएं (जैसे rrbcdg.gov.in, rrbahmedabad.gov.in आदि).
- होमपेज पर “CEN 06/2024 (NTPC-UG): CBT-1 City-Intimation & E-Call Letter” लिंक पर क्लिक करें.
- नया लॉगिन पेज खुलेगा – “Download City Intimation Slip and E-Call Letter”
- रजिस्ट्रेशन नंबर (User ID) और पासवर्ड (जन्म तिथि DD-MM-YYYY फॉर्मेट में) दर्ज करें.
- Captcha Code भरें और सबमिट करें.
- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा – इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.
- परीक्षा के दिन हार्ड कॉपी साथ ले जाना जरूरी है.
RRB NTPC CBT-1 2025: परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी
- कुल 100 प्रश्न, 100 अंक के लिए पूछे जाएंगे
- परीक्षा की अवधि – 90 मिनट
- नेगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाएगा.
विषय | प्रश्न | अंक |
सामान्य ज्ञान (GA) | 40 | 40 |
गणित (Maths) | 30 | 30 |
तार्किक क्षमता (Reasoning) | 30 | 30 |
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: नीट पीजी एग्जाम कल, क्या ले जाएं, क्या नहीं? Exam Day Guidelines यहां देखें