23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, 7 अगस्त से परीक्षा

RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम के लिए परीक्षाएं 7 अगस्त से शुरू होने वाली हैं. इसके लिए एडमिट कार्ड आज यानी 4 अगस्त 2025 को जारी हो सकता है. आरआरबी की तरफ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा.

RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अंडर ग्रेजुएट स्तर की एनटीपीसी परीक्षा (CEN 06/2024 – NTPC UG) के लिए तैयारी पूरी कर ली है. यह परीक्षा 7 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड समय रहते डाउनलोड कर लें. माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड 4 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.

RRB NTPC Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले rrbcdg.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CEN 06/2024 NTPC UG Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • अब “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • उसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.

RRB NTPC UG एग्जाम पैटर्न

पहले चरण की CBT परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 30 प्रश्न गणित (Maths) और 30 प्रश्न रीजनिंग एवं जनरल इंटेलिजेंस से होंगे. उम्मीदवारों को यह प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर सोच-समझकर दें और तुक्का लगाने से बचें.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3693 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 361 पद, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 990 पद, रेल क्लर्क के लिए 72 पद और PwBD (संशोधित रिक्तियां) श्रेणी के अंतर्गत 248 पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए परीक्षा देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: SSC चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी! कहा- गड़बडियां हुईं, लेकिन ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को नहीं दी जिम्मेदारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel