23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB NTPC Exam City: रेलवे एनटीपीसी यूजी परीक्षा का बिगुल बजा, 7 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, आज आ सकती है एग्जाम सिटी

RRB NTPC Exam City: आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 7 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा सिटी की जानकारी जल्द जारी हो सकती है. एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले मिलेंगे. परीक्षा CBT-1 और CBT-2 चरणों में होगी. कुल 3445 पदों पर भर्ती की जाएगी.

RRB NTPC Exam City: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अहम अपडेट है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी डिटेल्स आज कभी भी जारी की जा सकती हैं. परीक्षार्थी अपने रीजनल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

10 दिन पहले आएगी एग्जाम सिटी, 4 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड

एग्जाम सिटी की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 7 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड 3 या 4 अगस्त को जारी किए जाएंगे. साथ ही, SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को ट्रेवलिंग अथॉरिटी भी मिलेगी.

परीक्षा तिथि

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी.

कुल पदों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3445 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने अंडर ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आवेदन किया है.

पदवार रिक्तियां

  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद निर्धारित किए गए हैं. यह सबसे ज्यादा वैकेंसी वाला पद है.
  • ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पदों पर भर्ती की जाएगी.
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 पद उपलब्ध हैं.
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कुल 990 पद हैं.

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी—CBT-1 और CBT-2. पहले चरण यानी CBT-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर कुल रिक्तियों के 15 गुना उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. CBT-2 सभी पदों के लिए कॉमन पेपर होगा, जिसकी अवधि 90 मिनट होगी और इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 35 प्रश्न गणित, और 35 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग से होंगे. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी. इसके अलावा, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थियों को टाइपिंग स्किल टेस्ट भी देना होगा.

यह भी पढ़ें: क्या Gap Year लेने पर MBBS में Admission होता है? 90% छात्रों को नहीं है जानकारी

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी चाहिए? अगस्त का पहला हफ्ता है गोल्डन चांस, 18000+ पदों के लिए आवेदन जारी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel