24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSSB Stenographer Exam 2025: RSSB स्टेनोग्राफर/PA ग्रेड-2 परीक्षा आज से, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

RSSB Stenographer Exam 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) की स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-2 परीक्षा 29 जून 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है. परीक्षा में रिपोर्टिंग समय का ध्यान रखें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं. परीक्षा केंद्र पर कई वस्तुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है. उत्तर न देने पर अंक कटौती और परीक्षा से अयोग्यता का खतरा है.

RSSB Stenographer Exam 2025 in Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) की ओर से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-2 संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 पार्ट-II (टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट) का आयोजन आज, 29 जून 2025 को किया जा रहा है. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 4:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. उम्मीदवार इसे rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. लॉग इन के लिए SSOID या यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. 

इतने पदों के लिए हो रही है भर्ती 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-2 के कुल 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और स्टेनोग्राफी टेस्ट शामिल हैं. दोनों चरणों में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम रूप से नियुक्त किया जाएगा. 

परीक्षा दो दिनों में कई पालियों में

पार्ट-II परीक्षा दो दिनों में कई पालियों में आयोजित की जाएगी. हर शिफ्ट की अवधि 1.5 घंटे होगी और हर उम्मीदवार का रिपोर्टिंग समय उसके एडमिट कार्ड में दर्ज है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. 

RSSB Stenographer Exam 2025 in Hindi: पेपर देने से पहले पढ़ लें जुड़ी जरूरी हिदायतें

1. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे

आरएसएसबी के निर्देशानुसार, परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे, इसलिए देरी न करें. 

यह भी पढ़ें: Best BTech Branch 2025: आधा भारत नहीं जानता BTech की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, जान जाएगा तो इंजीनियरों की लग जाएगी लाइन 

2. एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लाना है अनिवार्य

केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना जरूरी है. पहचान के लिए आधार कार्ड में जन्मतिथि होना चाहिए. यदि आधार में जन्मतिथि नहीं है, तो पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक का उपयोग किया जा सकता है. 

3. इन वस्तुओं को लाने पर रोक

परीक्षा केंद्र पर घड़ी, पर्स, बैग, किताब, कैलकुलेटर, व्हाइटनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, पैनड्राइव, लॉग टेबल, रबर, स्लाइड रूल, हथियार या कोई भी संचार उपकरण लाना सख्त मना है.  इन वस्तुओं के लिए केंद्र पर कोई सुरक्षित व्यवस्था नहीं होगी. 

4. उत्तर न देने पर कटेंगे इतने अंक

हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे. यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता, तो उसे पांचवां विकल्प/गोला भरना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर उस प्रश्न के अंक का 1/3 हिस्सा काट लिया जाएगा. 

5. ज्यादा प्रश्न खाली छोड़े तो होंगे अयोग्य घोषित

अगर किसी अभ्यर्थी ने 10% से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प को नहीं भरा, तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा. हर प्रश्न के लिए उत्तर भरा गया है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए अंत में 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel