24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI PO Exam Date 2025 OUT: स्टेट बैंक पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

SBI PO Exam Date 2025 OUT: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है. बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SBI PO 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस साल कुल 541 पदों पर भर्ती की जाएगी.

SBI PO Exam Date 2025 OUT: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. एसबीआई की तरफ से पीओ भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 541 पदों पर भर्तियां हुई हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को आयोजित होगी.

SBI PO Exam Pattern: कैसे होगी परीक्षा?

SBI PO 2025 की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें तीन सेक्शन होंगे – इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीज़निंग एबिलिटी. प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग समय निर्धारित होगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, यानी हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अब समय का सदुपयोग कर आखिरी रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए.

SBI PO Exam Notification 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

SBI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार कुल 541 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. ये पद देशभर की विभिन्न शाखाओं के लिए हैं. इस वैकेंसी में आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आरक्षण भी लागू किया गया है. चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

कब आएगा एडमिट कार्ड?

SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र, समय और अन्य दिशा-निर्देश भी वहीं उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें और किसी भी सूचना से चूकें नहीं.

ये भी पढ़ें: लाखों का खर्चा नहीं, घर पर पढ़ाई करके UPSC Rank 5, देखें IAS सृष्टि देशमुख की बुकलिस्ट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel