23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल Physical Test इस दिन से, देखें डिटेल

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: एसएससी ने GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखें जारी कर दी हैं. यह टेस्ट अगस्त से सितंबर 2025 तक होगा. जिन उम्मीदवारों ने CBT क्लियर किया है तो वे अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें. ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स और अपडेट जरूर चेक करें.

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD Physical Test 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं. यह फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) क्लियर किया है तो उन्हें अब फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा. इस लेख में हम SSC GD Physical Test की तारीखों, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और टेस्ट के पैटर्न की जानकारी देंगे.

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: ये हैं तारीखें

नोटिफिकेशन के अनुसार, फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक चलेगा. यह टेस्ट CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB), SSF और Rifleman (GD) in Assam Rifles के लिए है.

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: फिजिकल टेस्ट 

टेस्ट का नामपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
दौड़ (Race)5 किमी – 24 मिनट में1.6 किमी – 8.5 मिनट में
ऊंचाई (Height)170 सेमी (सामान्य)157 सेमी (सामान्य)
छाती (Chest)80 सेमी (फुलाकर 5 सेमी और)लागू नहीं

नोट- अनुसूचित जनजाति/नार्थ ईस्ट/हिल क्षेत्र के उम्मीदवारों को ऊंचाई में छूट मिलती है. ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ें- RRB NTPC Exam City 2025 OUT: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Direct Link यहां

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • SSC GD CBT Admit Card
  • Photo ID Proof (Aadhaar/PAN/Voter ID)
  • 2 Passport Size Photos
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र की कॉपी
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
Image 382
Ssc gd physical test 2025 dates out: एसएससी जीडी कांस्टेबल physical test इस दिन से, देखें डिटेल 3

SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: फिजिकल टेस्ट के बाद क्या?

फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन इन्हीं सभी स्टेजेस के बाद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Delhi University UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है? Top Course सेलेक्शन के लिए इतने अंक जरूरी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel