SSC Stenographer Admit Card 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी.
SSC Stenographer Exam Date: कब होगी परीक्षा?
स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर 6,7 और 8 अगस्त को किया जाएगा. देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी.
SSC Stenographer Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Stenographer Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- अब “Submit” पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
SSC Stenographer Admit Card 2025 Direct Link: Download Here
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, अभिभावक का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग टाइम और महत्वपूर्ण निर्देश दर्ज होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
SSC Stenograph Exam Pattern: कैसे होगी परीक्षा?
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में कुल 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. यह प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा, जिसमें सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से 50 प्रश्न (50 अंक), सामान्य जागरूकता से 50 प्रश्न (50 अंक) और अंग्रेजी भाषा एवं बोध से 100 प्रश्न (100 अंक) पूछे जाएंगे.
उम्मीदवारों को परीक्षा हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन की व्यवस्था भी लागू है, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: SSC चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी! कहा- गड़बडियां हुईं, लेकिन ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को नहीं दी जिम्मेदारी