UP TGT Exam 2025: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक लंबे इंतजार के बाद अब अंतिम चरण में पहुंचती दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा वर्ष 2022 में निकाली गई टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय पहले पूरी हो चुकी है. लेकिन परीक्षा की तारीख कई बार बदलने के बाद अब यह 21 जुलाई 2025 और 22 जुलाई 2025 को आयोजित होने जा रही है.
UP TGT Exam 2025: 3539 पदों पर होगी टीजीटी भर्ती
UPSESSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के कुल 3539 पदों पर भर्ती की जानी है. यह एक बड़ी संख्या है और हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.
UP TGT Exam Notification यहां चेक करें.
हर विषय के लिए अलग-अलग पद हैं और विषय के अनुसार परीक्षा शेड्यूल भी तय किया गया है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इसके लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- upsessb.pariksha.nic.in पर जारी होगा.
UP TGT Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले UPSESSB की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “TGT Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, और वेरिफिकेशन कोड भरना होगा.
- जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा. इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें.
- यूपी पीजीटी परीक्षा स्थगित हो गई है. पहले पीजीटी टीचर भर्ती की परीक्षा जून में होने वाली थी जो अब अगस्त में आयोजित की जाएगी.
UP PGT Exam 2025 Postponed: बढ़ गई पीजीटी परीक्षा की तारीख
जहां एक ओर TGT परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है, वहीं दूसरी ओर पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. पहले यह परीक्षा जून 2025 में होनी थी, लेकिन अब इसे अगस्त में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में पीजीटी अभ्यर्थियों को कुछ और समय मिल गया है अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए.
NEET में फेल…UPSC का भी टूटा सपना, फिर किया कुछ ऐसा, Rolls Royce में 72 लाख का पैकेज