23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: यूपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी, छोटी सी भूल और एग्जाम हॉल से बाहर

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ और एआरओ परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2025 को किया जा रहा है. ये परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. वहीं परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. एग्जाम में जाने से पहले परीक्षार्थी सभी गाइडलाइंस यहां देखें-

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा ऑफिसर (RO) और सहायक समीक्षा ऑफिसर (ARO) भर्ती की परीक्षा रविवार यानी कि 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. इस एग्जाम को लेकर सभी तैयारी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी रहेगी. वहीं परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो सभी दिशा-निर्देश देख लें-

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा  

UPPSC ने RO/ARO परीक्षा के लिए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. 11 फरवरी 2024 को इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. ऐसे में इस बार परीक्षा के समय विशेष निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा सेंटर पर एक-एक हरकत पर निगाहें रखी जाएगी. आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा दिए निर्देश अनुसार, नोडल अधिकारी व उनकी टीम परीक्षा की लगातार लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग करती रहेगी. 

सीसीटीवी और एकआई तकनीक की मदद से परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी और साथ ही इस पर एक रिपोर्ट भेजनी होगी. परीक्षा केंद्र में अन्य अभ्यर्थियों से बातचीत करना, पीछे मुड़कर देखना और इस तरह की गतिविधियों में शामिल कैंडिडेट्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो सर्तक रहें. 

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश 

इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के नहीं पहुंचें. अन्यथा उन्हें परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ज के साथ अपनी दो फोटो और एक फोटो युक्त आईडी प्रूफ (जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) भी रखें. 

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: 45 मिनट पहले पहुंचें 

सभी कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचें. जो कैंडिडेट्स समय पर नहीं पहुंचेंगे उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस के जवान द्वारा ली जाएगी.

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं 

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन लाने की मनाही है. साथ ही वे अपने साथ किसी भी तरह का इक्लेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मॉर्ट वॉच, ब्लूटूथ आदि न रखें. यदि किसी कैंडिडेट्स के पास इस तरह के उपकरण पाए जाते हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

UPPSC RO ARO Exam Guidelines: चेहर को ढककर प्रवेश वर्जित 

ऐसे छात्र जो अपना चेहरा ढककर परीक्षा हॉल में जाएंगे उनका प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा. परीक्षा में चोरी को रोकने और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी छात्र अपना चेहरा ढके बिना हॉल में प्रवेश करें. 

यह भी पढ़ें- SBI PO Admit Card 2025 OUT: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा Exam

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel