23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Mains 2025 के लिए कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट ट्रेंड में हैं? ये हैं Toppers की पसंद!

UPSC Mains 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सही ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव बहुत जरूरी है. इस साल Anthropology, PSIR, Sociology, Geography और History जैसे विषय सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. सिलेबस, स्कोरिंग और इंटरव्यू में मदद के आधार पर इन्हें चुना जा रहा है. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. लाखों युवा इसका सपना देखते हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते हैं. UPSC Mains 2025 की तैयारी में Optional Subject का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह 500 अंकों का होता है और आपके रैंक को तय करने में बड़ा रोल निभाता है. अगर आप भी UPSC 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इस साल कौन-से सब्जेक्ट्स ट्रेंड में हैं और छात्रों की पहली पसंद बन रहे हैं.

UPSC Mains 2025 में Optional Subject क्या होता है?

UPSC Mains 2025 में कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें से 2 पेपर Optional Subject के होते हैं. उम्मीदवार को 48 सब्जेक्ट्स की लिस्ट में से किसी एक को चुनना होता है. ये दो पेपर – Paper I और Paper II – 250-250 अंकों के होते हैं.

यह भी पढ़ें- Miranda House और Lady Shri Ram College में किस कोर्स की CUTOFF अधिक? देखें Second List से पहले डीयू के टाॅप काॅलेज का हाल

UPSC Mains 2025 के ट्रेंडिंग ऑप्शनल सब्जेक्ट्स

हालिया ट्रेंड और पिछले कुछ सालों की टॉपर्स की पसंद को देखकर 2025 के लिए ये सब्जेक्ट्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं:

  • Anthropology- कम सिलेबस, आसान भाषा और अच्छा स्कोरिंग रेट, साइंस और नॉन-साइंस दोनों बैकग्राउंड वालों के लिए.
  • PSIR (Political Science and International Relations)- GS पेपर से अच्छा ओवरलैप, निबंध और इंटरव्यू में भी मददगार.
  • Geography- विजुअल डायग्राम और नक्शों के कारण आसान समझ, बहुत से इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार इसे चुनते हैं.
  • Sociology- सरल भाषा, सामाजिक अवधारणाओं की बेहतर समझ, आर्ट्स स्टूडेंट्स की पसंद.
  • History- लंबे समय से टॉपर्स की पसंद, NCERT और स्टैंडर्ड बुक्स से तैयारी संभव.
  • Public Administration- प्रशासनिक सेवा से जुड़ी बातें पढ़ने को मिलती हैं, GS-2 में भी सहायक.

Optional Subject Trends 2025: ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनते समय ध्यान रखें

  • आपकी रुचि और समझ
  • पिछला अकादमिक बैकग्राउंड
  • सिलेबस की लंबाई
  • पिछले वर्षों की मार्किंग ट्रेंड्स
  • नोट्स और गाइडेंस की उपलब्धता.

यह भी पढ़ें-12वीं के बाद ये ऑनलाइन Courses दिलाएंगे लाखों की Salary, यहां से दें सपनों को उड़ान

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel