23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Founders Salary: टिंग से लेकर टॉन्ग तक…Flipkart के मालिक की जानें सैलरी, रखते हैं ये डिग्री

Flipkart Founders Salary: फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. दोनों ने मेहनत और स्मार्ट सोच से कंपनी खड़ी की. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी सैलरी लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक है, जिसमें बोनस और अन्य लाभ भी शामिल हैं.

Flipkart Founders Salary in Hindi: ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना फायदेमंद हो सकता है और इसका एक उदाहरण फ्लिपकार्ट है. दो आईआईटियन ने इसकी शुरुआत की थी और इसके बाद कुछ ही वर्षों में ऑनलाइन मार्केट में अपनी जगह बना ली. हालांकि दोनों ने पहले नौकरी की थी और बाद में अपनी कंपनी खोलने का फैसला किया. इस फैसले उन्होंने न केवल अपनी जिंदगी बदली बल्कि हजारों लोगों को रोजगार दिया. आइए जानते हैं कि Flipkart के मालिक की शिक्षा और सैलरी (Flipkart Founders Salary) के बारे में विस्तार से.

Flipkart के मालिक की शिक्षा (Flipkart Founders Education) 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल (Sachin Bansal) और बिन्नी बंसल (Binny Bansal) ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) दिल्ली से पढ़ाई की. बिन्नी बंसल ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री तो वहीं सचिन बंसल ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी खोजनी शुरू की और उन्हें अमेरिका की कंपनी अमेजन में काम मिल गया. दोनों ने वहां काम किया और कंपनी को पूरी तरह से समझा.

यह भी पढ़ें- Jay Shah Salary: BCCI से ICC चेयरमैन तक…हैरान कर देगी जय शाह की सैलरी, जानें डिग्रियां

Flipkart की शुरुआत (Flipkart Founders Salary) 

सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने नौकरी के बाद 2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत की. यह एक ऑनलाइन किताब बेचने वाली शाॅप थी, जिसे उन्होंने अपने फ्लैट से ही शुरू किया था. हालांकि दोनों दोस्तों ने मेहनत और स्मार्ट आइडिया से इस छोटे से बिजनेस को बड़ा बना दिया. इसे शुरू करने के छह साल के अंदर ही इसके संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने अच्छी कमाई की. 

Flipkart के मालिक की सैलरी (Flipkart Founders Salary)

रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2011 से मार्च 2012 के बीच दोनों ने कुल 10.25 करोड़ रुपये वेतन के रूप में लिया. Glassdoor (ग्लाॅसडोर) के अनुसार, फ्लिपकार्ट में सीईओ और संस्थापक का सालाना वेतन करीब ₹10 लाख से ₹67 करोड़ तक हो सकता है. इसमें उनका मूल वेतन और कमाई शामिल होती है. औसतन उनका मूल वेतन ₹8 लाख और अतिरिक्त कमाई ₹66.5 करोड़ तक हो सकती है, जिसमें बोनस, शेयर, कमीशन या अन्य लाभ शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें- Preity Zinta Education: मॉडलिंग से क्रिकेट टीम की मालकिन तक…34 अनाथ बच्चों को पढ़ाने वाली प्रीति जिंटा खुद कितनी पढ़ीं-लिखीं?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel