24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free AI Courses: ये हैं AI के कुछ कोर्स, एक बार कर लिया तो Google Microsoft में नौकरी पक्की

Free AI Course: एआई एक ऐसा कोर्स है जो आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. इन दिनों एआई के क्षेत्र में कई अवसर और अच्छी सैलरी है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा एआई संबंधित कोर्स कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एआई कोर्स के बारे में बताएंगे-

Free AI Courses 2025: एआई एक ऐसा कोर्स है, जो इन दिनों काफी डिमांड में है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में जबरदस्त बदलाव आने के साथ ही दिन प्रतिदिन एआई का डिमांड भी बढ़ते जा रहा है. तकनीक के क्षेत्र में पेशेवर लोगों के लिए एआई टूल्स का अनुभव होना एक वरदान जैसा है. ऐसे में आप भी एआई का कोर्स करके अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. 

Free AI Courses 2025: एआई का परिचय

एआई (Artificial Intelligence) के बेसिक जानकारी के लिए ये कोर्स काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें Google के 7 AI सिद्धांत शामिल हैं. एचआर प्रोफेशनल्स या फिर एनालिसिस प्रोफेशनल्स के लिए ये कोर्स बेस्ट है.  

Free AI Courses 2025: जनरेटिव एआई

जनरेटिव एआई (Genrative AI) कोर्स आज के समय में काफी डिमांड में है. यह एक टाइप का मशीन लर्निंग कोर्स है, जिसकी मदद से आप जनरेटिव ऐप्स बना सकते हैं. गूगल, कोर्सेरा, गूगल क्लाउड जैसे प्लेटफॉर्म जनरेटिव एआई का फ्री कोर्स ऑफर करते हैं, जिसकी अवधि केवल 45 मिनट की होती है. कॉन्टेंट, डिजाइनिंग या रणनीति के क्षेत्र में काम करने वाले युवा इस कोर्स को सीख सकते हैं. 

Free AI Courses 2025: लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स 

इस कोर्स की मदद से आप LLM (Large Language Model) टूल्स के साथ काम करना भी सीख सकते हैं. इस कोर्स को भी आप गूगल या गूगल क्लाउड से कर सकते हैं और इसकी अवधि एक घंटे की है. 

Free AI Course: इमेज जनरेशन 

यह कोर्स बताता है कि डिफ्यूजन मॉडल कैसे काम करता है और उन्हें Vertex AI पर कैसे प्रशिक्षित और तैनात किया जाता है. इस कोर्स से आप एआई दृश्य बनाने में एक्सपर्ट बन सकते हैं. ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए ये कोर्स फायदेमंद साबित हो सकता है. इन कोर्सेज को करने के बाद Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.

Free AI Course: अटेंशन मैकेनिज्म

अटेंशन मैकेनिज्म कोर्स से AI मॉडल्स को समझने में मदद मिलेगी. ये कोर्स बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में मौजूद है. डॉक्यूमेंटेशन, रिसर्च या बहुभाषी कॉन्टेंट (Bilingual Content) की दुनिया से जुडे़ प्रोफेशनल्स इस कोर्स को सीखकर लाभ पा सकते हैं. 

Free AI Course: ट्रांसफार्मर मॉडल्स और BERT मॉडल

इस कोर्स में बिडायरेक्शनल एनकोडर रिप्रेजेंटेशन्स फ्रॉम ट्रांसफार्मर्स (BERT) और अन्य ट्रांसफार्मर मॉडल्स की आर्किटेक्चर की जानकारी दी जाती है. यदि कोई व्यक्ति  चैट इंटरफेस, या NLP-बेस्ड सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं, तो यह कोर्स फायदेमंद साबित हो सकता है. एआई के इन कोर्स को करने के बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel