24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GITAM University: गिटम यूनिवर्सिटी का 16वां Convocation, 6000 से अधिक छात्रों को मिली डिग्री 

GITAM University: गिटम (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) हैदराबाद ने बीते शनिवार को अपने कैंपस में 16वीं दीक्षांत समारोह (Convocation) आयोजित किया. इस दौरान करीब 6000 छात्रों को डिग्री दी गई. वहीं कुछ मेधावी छात्रों को पीएचडी स्कॉलर की उपाधि भी दी गई.

GITAM University Hyderabad Convocation: गिटम (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) हैदराबाद ने बीते शनिवार को अपने कैंपस में 16वीं दीक्षांत समारोह (Convocation) आयोजित किया. इस समारोह के दौरान इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, प्रबंधन, मानविकी, कानून, विज्ञान और पैरा-मेडिकल समेत कई विषयों की डिग्रियां प्रदान की गईं. कुल 6500 छात्रों को इस मौके पर डिग्री दी गई. 

GITAM University: 250 छात्रों को मिली पीएचडी की डिग्री

वहीं इस मौके पर शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए लगभग 250 पीएचडी स्कॉलर्स को डॉक्टरेट उपाधियां दी गईं. समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए 3 फेमस हस्तियों को मानद उपाधियां प्रदान की गईं. परमाणु ऊर्जा अनुसंधान में अग्रणी कार्य के लिए डॉ बी वेंकटरमण को डॉक्टर ऑफ साइंस, सस्ते सेनेटरी पैड निर्माण मशीन के आविष्कारक अरुणाचलम मुरुगनाथम को डॉक्टर ऑफ लेटर्स और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अग्रणी आर वेंकटेश्वर राव को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

GITAM University: प्रमुख संस्थान में से एक

दीक्षांत समारोह में नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष डॉ किरण कर्निक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों को प्रेरणादायक बातों से संबोधित किया. गिटम के अध्यक्ष और विशाखापट्टनम के सांसद एम भरत ने विश्वविद्यालय की भविष्य की योजनाओं को साझा किया. कुलपति प्रो. एरोल डी’सूजा, हैदराबाद परिसर के प्रो-वाइस चांसलर प्रो डीएस राव और रजिस्ट्रार डॉ डी गुणशेखरन ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. बता दें, गिटम यूनिवर्सिटी देश के उच्च प्रमुख संस्थानों में से एक है, जिसका कैंपस आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में फैला हुआ है. 

यह भी पढ़ें- IIT Success Story: बंगाल की बेटी को Microsoft में तगड़ा पैकेज, GATE में AIR 312, ट्रेन में खड़े-खड़े करती थीं पढ़ाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel